शिक्षा ब्लैंक चैक है जिसे पूरी दुनियां में कैश करा सकते है- राजेश नागर

शिक्षा ब्लैंक चैक है जिसे पूरी दुनियां में कैश करा सकते है-...
rajesh nagar bjp
भाजपा नेता राजेश नागर का गांव ढहकौला में स्वागत करते हुए शिव कालेज के अध्यापक।

todaybhaskar.com
faridabad| स्कूल प्रत्येक छात्र की वह माध्यम है जिसमें आकर वह अपने जीवन में सफलता पा सकता है यह उदगार तिगांव विधानसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजेश नगार ने ढहकौला में स्थित शिव पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर मा. बलराज नागर, धर्मवीर नागर, गजराज नागर, बी डी शर्मा व गौपी कोशिक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
राजेश नागर ने कहा कि स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रत्येक छात्र छात्रा को पूरी ईमानदारी बरतनी चाहिए और शिक्षा ग्रहण करने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह ब्लैंक चैक है जिसे आप पूरी दुनियां में कहीं भी कैश करा सकते है इसीलिए शिक्षा के बिना आपका जीवन अधूरा है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं के उ”ावल भविष्य की कामना की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर स्कूल ब”ाों द्वारा रंगारंग व सांस्कृति कार्यक्रमों का आयेाजन भी किया गया जिसे उपस्थितजनों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY