faridabad| फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी का आलम इतना ज्यादा बढ़ गया है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट सिटी मानो एक फिर जुमले साबित हो रहे हैं I कुछ अधिकारीयों के कथित विशेष अभियानों के बाद तो शहर का नाम फरीदाबाद ना होकर यहाँ घूमने आने वाले कुछ और नाम ना रख दें I ये उदगार समाजवादी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट व् मुलायम यूथ ब्रिगेड हरियाणा, सपा के अध्यक्ष विजय भाटी ने व्यक्त किये हैं I
सपा नेताओं ने कहा कि वर्तमान नगर निगम आयुक्त के आने के बाद शहर को गंदगी मुक्त बनाने और स्मार्ट सिटी के नाम पर बहुत बड़े बड़े सपने यहाँ की भोली भाली जनता को दिखाए जा रहे थे मगर अब तक सिवाय अपनी पीठ थपथपाने के अलावा नगर निगम आयुक्त ने और कोई कारनामा नहीं करके दिखाया है I लम्बी लम्बी बातें फेंके के कारण स्मार्ट सिटी का भी उनको सी ई ओ भी बना दिया गया मगर असर यह हुआ कि सेक्टर हो या कालोनी सभी जगह गंदगी के ढेर कहीं भी देखे जा सकते हैं I कई कालोनियों में तो मुख्य सड़कों को ही सफाई कर्मचारियों ने कूढ़े के ढेर में तब्दील कर दिया है आदर्शनगर के मलेरना रोड इसका सर्वोत्तम उदाहरण माना जा सकता है वहीँ सेक्टरों में सेक्टर-3 सफाई के मामले में सबसे निचले पायदान पर कहा जा सकता है I
उन्होंने कहा कि जब इस समय शहर का यह हाल है तो बरसात में क्या होगा मगर अधिकारीयों को मंत्री-मुख्यमंत्री गण की आवभगत से और अपने नंबर बनने से ही फुर्सत नहीं है I उन्होंने कहाकि अगर जल्द ही इस और अधिकारीयों ने ध्यान नहीं दिया तो उनकी नींद खुलवाना जनता अच्छी तरह जानती है I समाजवादी पार्टी जनता के साथ अधिकारीयों के घरों पर थाली बजवा कर उनकी नींद खोलने का काम करेगी I
जुमला साबित हो रहा स्मार्ट सिटी: सुरेन्द्र भाटी
todaybhaskar.com