todaybhaskar.com
faridabad| युवा एकता संगठन व सराय ख्वाजा मार्किट वेल्फेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज पुलिस आयुक्त कार्यालय पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस आयुक्त श्री सुभाष यादव से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से पुलिस आयुक्त से पल्ला पुल बाई पास चौक पर टै्रफिक पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधक को जनहित में तुरंत हटवाए जाने की मांग की । प्रदर्शनकारियों की मांग पर पुलिस उपायुक्त श्री सुभाष यादव ने इस मामले में डी. सी. पी. टै्रफिक को उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए । प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व युवा एकता संगठन के चैयरमेन श्री देवेन्द्र अग्रवाल ने किया ।
इस अवसर पर युवा एकता संगठन के चैयरमेन श्री देवेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस उपायुक्त को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नहरपार क्षैत्र से वाया पल्ला पुल काफी संख्या में स्कूली छात्र , महिलाएं व आम लोग रोजाना सराय ख्वाजा मार्किट की तरफ आवागमन करते हैं । कांवड़ यात्रा के दौरान उक्त चौराहे पर टै्रफिक पुलिस द्वारा अवरोधक लगा दिया गया था जिसे अब तक नही खोला गया है, इसकी वजह से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसके चलते स्कूली छात्र-छात्राओं , महिलाओं व बुजुर्गो को काफी लंबा चक्कर काट कर करीब 2 किलोमीटर दूर से आना पड़ता है, इससे जहां एक तरफ स्कूली छात्र-छात्राओं , महिलाओं व बुजुर्गो के दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है , वहीं दूसरी तरफ छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराता रहता है । इससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती है । उक्त अवरोधक से समाज के सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं ।
अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि पहले तो टौल-टैक्स प्लाजा की वजह से मथुरा रोड़ की तरफ से सराय चौक बंद कर दिया गया था, अब बाई पास रोड़ की तरफ से भी सराय चौक बंद कर दिया गया है । ऐसे में सराय ख्वाजा मार्किट के सैंकड़ों दुकानदारों सहित रेहड़ी-पटड़ी वाले लघु व सुक्ष्म व्यापार करने वाले लोगों का भी काम धंधा पूरी तरह चौपट हो गया है । ये लोग व इनके बच्चे भूखों मरने के लिए मजबूर हो रहे हैं, इसलिए जनहित में तुरंत इस अवरोधक को हटाया जाना चाहिए ।
प्रदर्शन में लाला मोतीराम, लाला विजय अग्रवाल, विनोद कुमार , लाला बुध प्रकाश तायल, लाला मदन लाल , लाला महेन्द्र, लाला कैलाश, युवा एकता संगठन के प्रधान नितिन बिंदल, अनिल खन्ना , गौतम कुमार, सोनू मंगला, इन्द्र गर्ग, संजय गर्ग, नित्ति गर्ग, दिनेश कुमार, मुकेश, महेन्द्र गर्ग, सोनू गोयल, गजेन्द्र सिंह, मंगत राम, राजेन्द्र मंगला, बिल्ले, मदन जिंदल, पवन गर्ग, दीपक कुमार, मनोज पारीक, हिमांशु अग्रवाल, मयंक पारीक, रोबिन तंवर, धर्मेन्द्र तंवर, सुरेश बरेजा, हरीश बैंसला, संजीव कंसल, संदीप बैंसला, आशीष शर्मा, कमल सचदेवा, रमाकांत शर्मा, पंकज गर्ग, सचिन मंगला, शैंकी, योगेश गर्ग, शेखर तंवर, राजू शर्मा, अंशुल गोयल, दीपक बैंसला, विनय शर्मा, विनोद, दीपक गर्ग, नीरज पांडे, प्रतिभा मित्तल, जितेन्द्र तायल, निखिल अग्रवाल, अमित शर्मा, हर्षवर्धन, प्रतीक सिंघल व अतुल सैनी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।