युवा कार्यकर्ताओं ने फूंकी जेटली की बजट पोटली 

युवा कार्यकर्ताओं ने फूंकी जेटली की बजट पोटली 
finance mininster arun jaitley,

Todaybhaskar.com
faridabad। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर ने केन्द्रीय बजट को धोखे का पुलिंदा बताते हुए शहर के हजारों की तादाद में युवाओं के साथ आज सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सामने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की बैग का पुतला जलाया। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए श्री नागर ने कहा कि केन्द्रीय बजट को देश की बहुमत जनता पर हमला करार देते हुए देशी विदेशी बड़े पूंजीपति घरानों के हितों को साधने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा समझती है कि शब्दाड़म्बर से जनता को मूर्ख बनाया जा सकता है, यह उसकी कोरी गलतफहमी है। घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं है। वास्तव में इस बजट में रोजगार के लिए कोई जिक्र तक नहीं है जबकि शिक्षा, स्वास्थ्य और इस बजट में घोषणाओं के अलावा कोई ठोस दिशा नहीं है। उनका कहना था कि स्वास्थ्य वीमा योजना केवल शब्दजाल ही है क्योंकि इसके लिए बजट धन का कोई प्रावधान नहीं किया गया। कल्याणकारी योजनाओं में बजट आवंटन को घटाया गया है। पार्टी ने कहा है कि वास्तव में खेती और ग्रामीण विकास पर खर्च में 1.5 प्रतिशत से 1.08 प्रतिशत कटौती की गई है।
मनरेगा की बजट आवंटन में कोई वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने नौकरीपेशा मध्यमवर्गीय हिस्सों के लिए भी किसी प्रकार की बजट में राहत नहीं दी गई है। रोहित नगर ने कहा कि केद्रीय बजट छलावे के भाषा में लिपटा हुआ है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना मोदी का नया जुमला है। देश के युवाओं को पकोड़े नहीं बेचने असली में नौकरी चाहिए। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर, मोहित चंदीला, महेंद्र दलाल, बिजेन्दर तेवतिया, मयंक सरदाना, अनुज चंदीला, लखन, पीलू नम्बरदार, कैलाश कुमार आदि युवा प्रमुख रूप में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY