Todaybhaskar.com
Faridabad|अरावली पहाड़ियों और उसके वन क्षेत्र के संरक्षण के प्रयास में जुटी सामाजिक संस्था सेव फरीदाबाद के सदस्यों ने रविवार को उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के आवास पर धरना दिया। विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल फरीदाबाद के पर्यावरण मंत्री ने संस्था के सदस्यों से सलाह मशविरा किया और ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शहर की खराब वायु गुणवत्ता के बारे में कैबिनेट मंत्री को सचेत करने के उद्देश्य से सेव फरीदबाद के सदस्य मुंह पर मास्क लगाकर उनके आवास पर पहुंचे। अरावली हम सबकी है, अरावली है तो स्वच्छ पर्यावरण है जैसे स्लोगन लिखे बैनर लिए हुए संस्था के सदस्य मंत्री आवास के सामने शांति पूर्वक धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों से मिलने केे लिए मंत्री विपुल गोयल आवास से बाहर आए।
उन्होंने प्रदर्शनकारियों से उनकी मांगों के बारे में पूछा। विष्णु गोयल ने कहा कि पर्यावरण मंत्री फरीदाबाद से होने के बावजूद अरावली में अवैध खनन, पेड़ों की कटान जारी है, यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह से शहर में वायु प्रदूषण देश में सर्वाधिक खराब रहा।
पवन भारद्वाज ने अरावली संरक्षित क्षेत्र में अवैध निर्माण का मामला रखा। मंत्री विपुल गोयल ने वन संरक्षण के लिए ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि अब और हरियाली खत्म नहीं होने दी जाएगी। सदस्यों ने अनखीर चौक के पास बन रहे डिलाइट होटल का मामला उठाया तो मंत्री ने बताया कि होटल मालिक को लाइसेंस मिला हुआ है। इस पर सदस्यों ने बताया कि अभी जमीन का मालिकाना हक ही तय नहीं है, वन विभाग ने एनओसी वापस ले ली है, एलओआई को भी गलत बताया गया है। इस पर मंत्री ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।
सूरजकुंड रोड पर खुले में डस्ट-रोड़ी बेचे जाने की शिकायत की गई। शहर में प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों और फैक्ट्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की बात भी रखी गई। मंत्री ने बताया कि सभी यूनिटों में एसटीपी, एयर पॉल्यूशन कंट्रोल डिवाइस आदि लगाने के आदेश जारी किए गए है, यदि किसी फैक्ट्री को प्रदूषण फैलाते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सदस्यों ने हलके अंदाज में चुटकी ली कि उद्योग और पर्यावरण एक दूसरे के विपरीत हैं, उद्योग बढ़ेंगे तो पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा, पर्यावरण का संरक्षण किया जाएगा तो उद्योगों का विस्तार रुकेगा, ऐसे में इन दो मंत्रालयों को वह कैसे संभालते हैं। मंत्री ने भी हंसते हुए जवाब दिया कि दोनों के बीच संतुलन बनाना ही उनका काम है। प्रदर्शन में धीरज राणा, कृष्ण कुमार, विष्णु गोयल, राजेश शर्मा, कपिल पाराशर, आरती, बिजेंद्र गोला, अनिल चेची, नीलम खुराना आदि सदस्य मौजूद रहे।