-पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा ने किया मेला परिसर का दौरा
todaybhaskar.com
faridabad । अंतरराष्ट्रीय स्तर के सूरजकुंड क्राफ्ट मेला को सजाने संवारने और संयोजित करने का काम तेज गति ले चुका है। आज हरियाणा के पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा ने अन्य अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया और जरूरी निर्देश भी दिए। उनके अनुसार इस बारे लोगों को हॉट एयर बैलून में बैठकर आसमान से सूरजकुंड मेला देखने का मौका मिल सकता है। इसके लिए दिसंबर में टेंडर खुलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर रहे सूरजकुंड मेले में इस बारे थीम स्टेट तेलंगाना और पार्टनर देश चीन के घोषित होने के बाद डेवलपमेंट का काम तेज गति से आगे बढ़ रहा है। यहां पर प्रदेश के पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा ने आज दौरा किया तो हरियाणा टूरिज्म और तेलंगाना टूरिज्म के आला अधिकारी उनके साथ मौजूद थे। मिश्रा ने पूरे मेला परिसर का दौरा किया और जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि इस बार मेला परिसर में कारीगरों के लिए बनाई जाने वाली हट्स की संख्या में बढोतरी की जा रही है जिससे अधिक क्राफ्ट्समैन यहां पर शिरकत कर सकेंगे।
हॉट एयर बैलून की संभावना
इस बार मेला को आसमान से देखने के लिए मेला अथॉरिटी ने हॉट एयर बैलून की योजना बनाई है। जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं। इस प्रकार लोगों को एक बड़े गुब्बारे के नीचे लगी बास्केट में बैठकर हवा से सूरजकुंड मेला परिसर के अवलोकन का मौका मिल सकेगा। हेलिकॉप्टर इस बार भी लोगों को हवाई सैर के लिए उपलब्ध होगा।
आठ एकड़ एरिया तेलंगाना को
थीम स्टेट तेलंगाना की लोक संस्कृति एवं कला को दिखाने के लिए मेला अथॉरिटी ने उसे करीब आठ एकड़ का क्षेत्रफल आवंटित करने की योजना तैयार की है। जहां तेलंगाना के खान पीन के स्टॉल और कशीदाकारी सहित नृत्य एवं संगीत भी लोगों को लुभाएगा। मेला को सजाने के लिए किसी प्राइवेट एजेंसी को टेंडर दिया जाएगा।
पाकिस्तान को बुलाने पर विचार
मेला अथॉरिटी हर वर्ष की तरह इस बार भी पाकिस्तान को बुलाने पर विचार कर रही है। हालांकि वहां के सबाह ग्रुप हर वर्ष यहां आकर शिरकत करता है लेकिन बतौर देश यहां पर पाकिस्तान ने भागीदारी नहीं की है। वहीं इजिप्ट और अफ्रीका की सहमति अथॉरिटी को मिल चुकी है। इस बार मेला कुल 48 एकड़ पर आयोजित होगा। जहां पर बरसात की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश के पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा ने दावा किया इस बार मेला की गलियां रपटीली नहीं होंगी।
तैयार हो रहा नया फूड कोर्ट
इस बार मेला परिसर में पुराने फूड कोर्ट को ढहा दिया गया है और उसे पूरी तरह से नया बनाया जा रहा है। यहां से ज्वलनशील पदार्थ बिल्कुल हटाए जा रहे हैं। फूड कोर्ट के पास पुआल याोाड़ आदि कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा फिर भी उसकी लुक देहाती देने की कोशिश हो रही है।
स्वच्छता अभियान पर होगा जोर
मेला परिसर में आने वाले लाखों पर्यटकों को न केवल पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान के बारे में जागरुक किया जाएगा बल्कि उनसे यह उम्मीद भी की जाएगी कि वह मेला में स्वच्छता में सहयोग करेंगे। प्रदेश के पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा ने बताया कि इसके लिए बाकायदा स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी और हो सकेगा तो स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। साथ ही नगर निगम को इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं जिससे कि वह समय रहते तैयारी कर लें। उनके साथ मेला इंचार्ज राजेश जून प्रमुख रूप से मौजूद थे।