todaybhaskar.com
faridabad। फ़रीदाबाद में अपार सफलता प्राप्त करने के बाद डब्ल्यू टी वी की टीम ने
शारदा मित्तल के मार्ग दर्शन में नारी क़लम प्रोग्राम के तहत गुरुग्राम में पहली कविता गोष्ठी का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की आयोजक रितु मेहता रही।हरियाणा साहित्य अकादमी की भूतपूर्व निर्देशक डा. मुक्ता जी विशेष अतिथि रही। इस मौके पर रितु गुप्ता , सोनिया अग्रवाल, अनुपम , रीना जैन ,संगीता,सरिता धैय्या, व्यज़ना, स्नेहा, अंकुर, स्नेह खरबन्दा, सुष्मा, सीमा भारद्वाज,
सरिता चौबे, मणीषा, कविता यादव, पंकज जैसवाल, मीनल, सुष्मिता रे, अनिता महाजन व अन्य मौजूद थे।
शारदा मित्तल ने आज़ाद भारत का नेता तथा बेटी का पिता नामक कविताएँ पढ़ी । रितु मेहता ने माँ बेटी का रिश्ता है अनमोल और डा.मुक्ता ने छोटी छोटी कई कविताएँ सुनाई । सभी महिलाओं की रचनाएँ बेहद ख़ूबसूरत थी ।कविताओं में हास्य रस, वीर रस, जोश, ऋंगार रस के साथ साथ आज की औरत
का विद्रोह भी दिखाई दिया। इस तरह के प्रोग्रामों का आयोजन कर wtv घर में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच पर लाने का तथा उनको आत्म विश्वास से भरपूर जीवन देने का अथक प्रयास कर रहा है ।