Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। जिला सिविल अस्पताल एवं ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज ने संयुक्त रूप से एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बडख़ल विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा, जिला सिविल अस्पताल के सीएमओ बीके रजौरा एवं ईएसआईसी के डीन असीम दास मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई।
इस अवसर पर सीएमओ बीके रजौरा ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस को मनाने का बड़ा कारण महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना भी है। यदि महिलाएं परिवार नियोजन अपनाकर समय और उम्र के अनुसार बच्चे पैदा करेंगी तो वह स्वस्थ रहेंगी। जिससे उनका आने वाला बच्चा भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार कम समय में गर्भवती होने से शरीर में खून की कमी हो जाती है। जिसका स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने कहा कि केवल महिला ही नहीं पुरुष भी परिवार नियोजन के लिए आगे आएं। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि आज हमारे देश में जनसंख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बढ़ रही जनसंख्या पर काबू पाने के लिए परिवार नियोजन योजना पर खास ध्यान दे रहे हैं। आए दिन परिवार नियोजन विभाग में नई-नई योजनाएं एवं प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जिससे लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
उन्होंने आशा वर्कर एवं एएनएम का शुक्रिया करते हुए कहा कि व ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। वहीं उन्हें यह भी बताए कि यदि आपके एक बच्चा है तो आपके लिए यह गर्भनिरोधक सही है और दो बच्चे हैं तो स्थाई गर्भनिरोधक अपनाएं। जिससे कि वास्तव में जनसंख्या नियंत्रण हो सके। इस अवसर पर परिवर नियोजन के जिला अधिकारी डॉ. गजराज, डिप्टी सीएमओ डॉ. एससी भगत, डिप्टी सीएमओ डॉ. शीला भगत, डिप्टी सीएमओ डॉ. गीता पालिया, विभाग के अधिक्षक पुष्कर दत्त, अमन भारद्वाज व अन्य मौजूद रहे।