todaybhaskar.com
faridabad| एसजीएम नगर स्थित शक्ति पीठ पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे राजेश नागर ने शिरकत की। स्कूल प्रिंसीपल एवं स्टाफ ने राजेश नागर एवं अन्य आये हुए अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
नागर ने ध्वजारोहण करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारे देश के वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दी गई कुर्बानी के बल हम आजाद भारत की जमीं पर सांस ले रहे हंै। भारतीय इतिहास में इन शहीदों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है और हमेशा इनको याद किया जाएगा, जिन्होंने अंग्रेजो से लोहा लेते हुए अपने प्राण गंवा दिए।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने दिलों में देशभक्ति की भावना को बनाये रखते हुए देश, प्रदेश की प्रगति में सहायक बनना चाहिए। नागर ने कहा कि आज का दिन काफी महत्व रखता है क्योकि आज के दिन अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजादी मिली थी और देश में अमन चैन का शासन स्थापित हुआ इसीलिए इस दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देशभक्ति की भावना को बनाये रखते हुए सदैव देशहित के कार्यो में अपना अपना योगदान अधिक से अधिक देना चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने स्कूल के स्टाफ एवं एवं कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों से कहा कि आज हम सभी को इस बात का प्रण करना होगा कि हमे देश व प्रदेश से भ्रष्टाचार को मिटाना है और इस देश को सुख व समृद्धि से भरपूर करना है और उसके लिए हम सभी को एक जुट होना होगा और एक दूसरे का सहयोग करना होगा।