होली के दिन अंदर के मैल मिटा दो – पुरुषोत्तमाचार्य

होली के दिन अंदर के मैल मिटा दो – पुरुषोत्तमाचार्य
shri sidhdata ashram
Wipe the inside dirt on Holi - Purusottmachary
-श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में जुटे देश विदेश से आए हजारों श्रद्धालु
टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सेक्टर 44 स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम में होली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संगीत एवं प्रवचन की गंगा बही। इस अवसर पर  श्रीमद् जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने अपने संदेश में कहा कि होली के दिन आप अपने अंदर के मैल को धो डालो। तभी इसका महत्व होगा।
श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में रविवार सुबह आठ बजे से ही हजारों भक्तों का जमावड़ा लग गया। दिव्यधाम के अधिपति श्रीमद् जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सैकड़ों भक्तों के साथ यज्ञ में आहूति दी और संस्थापक वैकुंठवासी स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज की समाधि एवं युगल सरकार भगवान के सामने जनकल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने अपने भक्तों को दिए प्रवचन में कहा कि होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं। इनका अर्थ रंग बिरंगी समृद्धि, शांति व संपन्नता से है। लेकिन बाहर के रंग धोते हुए आप अंदर के मैल भी धो डालें तो प्रभु की राह सरल हो जाएगी।
विश्वप्रसिद्ध भजन गायक संजय पारिख ने अपने साथियों सहित मधुर धुनों को छेड़ा तो भक्त झूम उठे। यहां पर हजारों भक्तों ने भोजन प्रसाद प्राप्त किया।

 

LEAVE A REPLY