-स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने करीब 180 लोगों को प्रदान किए वस्त्र
todaybhaskar.com
faridabad। सेक्टर 44 सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में गुरुवार को सेवादार वर्ग एवं गुरुकुल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को वस्त्र प्रदान किए गए। आश्रम के पीठाधिपति स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सभी को वस्त्र एवं प्रसाद प्रदान करते हुए सर्दियों में अपना विशेष ख्याल रखने की सलाह भी दी।
श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में आज बुधवार को सेवा वर्ग के सदस्यों को वस्त्र एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर आश्रम परिसर में संचालित स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत वेद वेदांग महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों सहित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम के पुजारियों को भी सर्दियों के वस्त्र प्रदान किए गए। इस मौके पर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सभी को प्रसाद एवं आशीर्वाद भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में खुद की देखभाल करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने मौजूद भक्तों से कहा कि दान की महिमा को बाबा भी बताते थे। उनके कदमों पर हम सभी चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं।