अब fb पर चेहरा बदलकर नहीं कर सकेंगे बात

अब fb पर चेहरा बदलकर नहीं कर सकेंगे बात
facebook

Todaybhaskar.com
New Delhi\desk| फेसबुक भारत के अपने नए यूजरों पर नये फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके तहत फेसबुक पर नया अकाउंट बनाने वाले यूजर्स से उनका आधार कार्ड में लिखा नाम मांगा जा रहा है। हालांकि, यूजरों से उनके आधार नंबर नहीं मांगे जा रहे हैं। अभी इसका परीक्षण भारत में एक छोटी आबादी के साथ किया जा रहा है। फेसबुक के सभी यूजरों को यह नया फीचर नहीं दिख रहा है। माना जा रहा है कि फेसबुक ने यह कदम फर्जी अकाउंट्स पर रोक लगाने के लिए उठाया है।
फेसबुक के प्रवक्ता ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग फेसबुक पर अपने असली नामों का उपयोग करें। इससे वे अपने मित्रों और परिवार के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं। यह एक छोटा सा परीक्षण है जहां हम अतिरिक्त भाषा प्रदान करते हैं। जब लोग नए अकाउंट के लिए साइन अप करते हैं तो वहां आधार कार्ड पर अंकित नाम को लिखने का विकल्प आता है। जरूरी नहीं है कि लोग उसी नाम का प्रयोग करें।

फेसबुक ने ऐसे समय यह टेस्ट शुरू किया है, जब सरकार ने आम जनता से अपने बैंक खातों, पैन और मोबाइल को आधार नंबर से जोड़ने को कहा है। इसके लिए समय सीमा 31 मार्च, 2018 तय की गई है।

भारत में 21.7 करोड़ यूजर्स

भारत में फेसबुक के 21.7 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं और इस मामले में अमेरिका भी भारत से पीछे है। फेसबुक के दुनिया भर में 2.1 अरब यूजर्स हैं। भारत में 21.2 करोड़ लोग स्मार्टफोन पर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक के मालिकाना हक वाली सेवा वाट्सएप को भारत में 20 करोड़ से अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।

LEAVE A REPLY