Todaybhaskar.com
चंडीगढ़| हरियाणा haryana के खेलमंत्री अनिल विज anil vij ने कहा कि प्रदेश के 44 खिलाडिय़ों को नौकरी देने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी, जिनको आऊट ऑफ टर्न नौकरी देने के दस्तावेजों की पूरी जांच की जा रही है।
खेल मंत्री ने कहा कि इन खिलाडिय़ों को नियुक्ति पत्र शीघ्र ही जारी किए जाएंगे, जिसके तहत खिलाडिय़ों की योग्यता के आधार पर एचसीएस, एचपीएस, वर्ग-ए, बी तथा सी की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने खिलाडिय़ों की योग्यता के आधार पर नौकरी देने का चार्ट बना दिया है, जिसको देखकर खिलाडी अपनी नौकरी का स्वयं चयन कर सकते हैं। इसके लिए हमने पहली बार खेल नीति बनाई है, जिससे उन्हें अब नौकरी के लिए नेताओं के चक्कर नही लगाने पड़ेगे। इससे पहले मुख्यमंत्री की इच्छा पर नौकरी दी जाती थी परन्तु अब नही।