सभी कार्य करते हुए महिलाओं को अपनी कला के लिए भी निकालना चाहिए समय –रेनू भाटिया

सभी कार्य करते हुए महिलाओं को अपनी कला के लिए भी निकालना...
renu bhatia chairperson
renu bhatia chairperson
TodayBhaskar.com

Faridabad| डांस फॉर विमेंस सीजन 2 का आयोजन प्रैक्टिस वाईब डांस स्टूडियो , महाराष्ट्र मित्र मंडल एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन के सहयोग से बल्लभगढ़ स्थित डी.पी.एस. स्कूल में 12 मार्च को किया गया . जिसका उद्देश्य महिलाओ को एक मंच प्रदान करना है .यह कार्यक्रम दूसरी बार आयोजित किया गया .
डांस फॉर विमेंस में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया उपस्थित रही . कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई .
दीप प्रज्वलन हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया , फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गठ्वाल , महासचिव शुभाष शर्मा , कोषाध्यक्ष नरेश नरूला , महाराष्ट्र मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल , डॉ. अंजू मुंजाल (फाइनल जज) , प्रीती सुनारे (फाइनल जज) एवं कार्यक्रम के आयोजक अक्षय पांचाल द्वारा किया गया .
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अपने सम्बोधन की शुरुआत जय हिन्द जय भारत के जयघोष के साथ की उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की सभी महिलाओ को अपने व्यस्त जीवन में कुछ समय अपनी कला को भी देना चाहिए जिससे वह केवल एक गृहणी ही न रहे बल्कि एक कलाकार के रूप में भी जानी जाये . यह मंच महिलाओ को उनकी कला का प्रदर्शन करने का मोका दे रहा है जो बहुत सराहनिए कार्य है . महिलाओ को हमेशा घर के काम करने के साथ साथ गाने गुनगुगाने चाहिए जिससे रोज़ मर्ररा के कार्य करते हुए वह अपनी कला को भी उभार सकेंगी एवं उनकी रुचि भी कार्य एवं कला में बढेगी .
उन्होंने कहा कि डांस वीमेन के आयोजन के साथ ही डांस फॉर पेरेंट्स का आयोजन भी होना चाहिए जिससे उनके बच्चे भी अपने मात पिता की कला एक मंच पर देख सकेंगे .
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना द्वारा की गई , यह प्रस्तुति प्रैक्टिस वाईब डांस स्टूडियो के बच्चो द्वारा दी गई . उसके बाद सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति महिलाओ के थीम बेस पर दी जिसमे गाने कुछ इस प्रकार है – “आई गिरी नंदिनी स्त्रोत” “मरदानी थीम सोंग” “तुझे सब हे पता मेरी माँ” “लाडो” “माँ तुझे सलाम” एवं भंगड़ा की प्रस्तुति विभिन्न पंजाबी गीतों पर दी गई . इन सभी प्रस्तुतियों से सभी श्रोता एवं फाइनल के जज डॉ, अंजू मुंजाल एवं प्रीती सुनारे का मन मोह लिया . कार्यक्रम में एक मराठी लोक नृत्य लावणी की प्रस्तुति सुरेखा भारद्वाज द्वारा “शिटी वाझ्ली गाड़ी सुटली” गीत पर दी गई जिस पर श्रोताओ ने खूब तालियाँ बजाई एवं वह खुद को नाचने से रोक न सके.
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डी.पी.एस. बल्लभगढ़ स्कूल की प्रधान अध्यापक डॉ. आरती एवं होली फेथ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष हर्षित राघव उपस्थित रहे .
डी.पी.एस. बल्लभगढ़ स्कूल की प्रधान अध्यापक डॉ. आरती ने आयोजको की सहाराना की एवं कहा की ऐसे मंच महिलाओ को एक अलग मंच प्रदान करते हुए जिससे उन्हें खूब प्रेरणा मिलती है . इसलिए उन्हें इसे कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन अवश्य करना चाहिए . डी.पी.एस. बल्लभगढ़ में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है जिसमे इतनी महिलाओ ने भाग लिया उन्हें यह देख कर बेहद ख़ुशी हुई . उन्होंने एक सुझाव आयोजको को यह दिया की डांस फॉर विमेंस के बाद अब उन्हें डांस फॉर मेंस का आयोजन भी धूम धाम से करना चाहिए .
सभी प्रस्तुतियों के बाद कार्यक्रम में जज रही डॉ. अंजू मुंजाल एवं प्रीती सुनारे ने अपना निर्णय सुनाते हुए कहा की कार्यक्रम में महिलाओ की श्रेणी में प्रथम रूपा दास रही वही द्वितीये स्थान पर नेहा भाटिया एवं तृतीये स्थान पर ममता पांचाल रही . वही बच्चो की श्रेणी में प्रथम रीतिका रही वही द्वितीये स्थान परी रही एवं तृतीये स्थान पर अदिति रही . वही होली फैथ पब्लिक स्कूल के बच्चो की श्रेणी में प्रथम वेद रहे वही द्वितीये स्थान प्रिन्स रहे एवं तृतीये स्थान पर दिव्यांशु रहे . सभी विजेताओ को ट्राफी , प्रमाण पत्र देकर समान्नित किया गया .
कार्यक्रम के आयोजक अक्षय पांचाल ने बताया की यह उनका डांस फॉर विमेंस का दूसरा आयोजन है और वह ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आने वाले समय में और बड़े लेवल पर करंगे जिससे सभी महिलाओ को अपनी कला का प्रदर्शन करने का एक मंच मिल सके .
कार्यक्रम में अक्षय पांचाल , लक्की, हेमंत , रोहित , प्रियंका , दीक्षा प्रैक्टिस वाईब डांस स्टूडियो से उपस्थित रहे , संदीप गठ्वाल , शुभाष शर्मा , जोगिन्द्र , ओमप्रकाश पांचाल , दुष्यंत त्यागी फोटोग्राफर एसोसिएशन से उपस्थित रहे . राजेन्द्र पांचाल , रविन्द्र राठोड , डी.एम्. थोटे , चिंतामणि , लक्ष्मण पांचाल , रविन्द्र पांचाल , तेजस , शेखर , विनय पांचाल महाराष्ट्र मित्र मंडल से उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY