यशवी गोयल
फरीदाबाद। नगर-निगम में आयोजित सदन की बैठक में निगमायुक्त के न पहुंचने पर पार्षद भडक़ उठे और कहने लगे कि जब तक निगमायुक्त साहब नहीं आएंगे हम यह मिटिंग नहीं करेंगे। निगमायुक्त ने शहर का बुरा हाल कर दिया है। पार्षद दीपक चौधरी ने कहा कि मेरे वार्ड में सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं और ये साहब हमको विकास कार्यों के लिए फंड तक नहीं देते हैं। पिछले पांच माह से आज सदन की बैठक हुई तो उसमें से भी यह नदारद हो गए। जिस पर सभी पार्षद ने सदन की बैठक को भंग करते हुए कहा कि अब हम निगमायुक्त के आने पर ही बैठक करेंगे। विरोध को बढ़ते देख महापौर सुमन बाला ने मामला संभाला और कहा कि हम सब साथ है जैसे सभी पार्षद कहेंगे वैसा ही होगा। जिस पर आम सहमति निगम की बैठक को स्थगित कर आगामी सोमवार को करने का फैसला किया गया|
#प्रदूषित स्मार्ट सिटी का उठा मुद्दा
वार्ड पार्षद दीपक चौधरी ने सदन में मौजूद महापौर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग एवं उपमहापौर देवेंद्र चौधरी को मास्क देते हुए कहा कि हमारे शहर को दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर होने का जो तमगा मिला है उसके लिए सभी को मुबारक हो। दीपक चौधरी ने कहा कि आज शहर के यह हालात हो गए हैं कि व्यक्ति बिना मास्क लगाए घर से नहीं निकल नहीं सकता और यह अधिकारियों को किसी से कोई लेना-देना नहीं है।
#किम जोंग की दी उपाधि
पार्षद दीपक चौधरी ने निगमायुक्त मोहम्द शाइन को किम जोंग की उपाधि से नवाजा। कहां कि सरकार ने अधिकारी तो फरीदाबाद में बैठा दिया लेकिन यह बिल्कुल तानाशह की तरह है जो अपनी मर्जी से काम करता है। निगमायुक्त को शहर की जनता से कोई लेना-देना नहीं है।
NOTE: नगर-निगम से जुडी और जानकारी पाने के बने रहे हमारे साथ