weldone: स्वास्थ्य मंत्री ने माना टुडे भास्कर का सुझाव 

weldone: स्वास्थ्य मंत्री ने माना टुडे भास्कर का सुझाव 
health minister anil vij,
Yashvi Goyal
Haryana| 22 फरवरी को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जिला बीके अस्पताल में कैथ लैब का उद्धघाटन करने पहुंचे थे| इस दौरान टुडे भास्कर की पत्रकार यशवी गोयल ने मंत्री अनिल विज से हरियाणा में बढ़ रही थैलेसिमिया बीमारी और सरकार की और से इस पर कोई योजना बनाने के बारे में सवाल किया था|जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि मैं जल्द ही इस पर काम करूंगा| हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सुझाव पर एक्शन लेते हुए ‘हेल्थ कार्ड फॉर ऑल’ नई प्रस्तावित योजना में थैलेसिमिया बीमारी की जांच को जोड़ा है| जिसमे शीघ्र ही इस बीमारी की घर-घर जाकर निःशुल्क की जाएगी।
देश में यह अपनी तरह की पहली योजना होगी। विज ने हरियाणा में थैलेसिमिया के मरीजों को निःशुल्क दवाइयां तथा रक्त की उपलब्धता करवाई जाती है, इसके तहत गत एक वर्ष के दौरान मरीजों को 9,838 युनिट रक्त फ्री उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार राज्य में 1136 मरीज थैलेसिमिया से पीडि़त है, जिनमें 18 वर्ष की आयु से कम बच्चों की संख्या करीब 750 है।
इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूकता की कमी है, जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बोलते हुए कहा कि अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल का दर्जा 200 से बढ़ाकर 300 बिस्तरों का बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही अस्पताल में आवश्यक सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY