-श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गांव बहबलपुर में हुआ जोरदार स्वागत
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष लोकेंद्र कालवी ने कहा है कि देशभर में बेशक राजपूत समाज के भारी विरोध के बावजूद ‘पद्मावत’ फिल्म रिलीज हो गई हो, लेकिन आने वाले 100 सालों तक अब कोई भी व्यक्ति राजपूत समाज के इतिहास से छेड़छाड़ करने की जरुरत नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि राजपूत समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और किसी भी व्यक्ति को इस इतिहास से छेड़छाड़ करने की आजादी समाज कतई नहीं देगा, चाहे इसके लिए उन्हें हर स्तर पर ही आंदोलन क्यों न करना पड़े। श्री कालवी आज गांव बहबलपुर स्थित सिद्ध बाबा आश्रम पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के जन्मोत्सव पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम का आयोजन डा. जयप्रकाश रावत द्वारा किया गया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में संजय सिंह राणा, करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता मेजर हिमांशु मौजूद थे। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर राजाराम, क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष राजेश रावत, भूपेश रावत, अनिल सरपंच, धर्मपाल सरपंच आदि ने उनका गांव में पहुंचने पर सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लोकेंद्र कालवी ने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना में माला पहनने की प्रथा नहीं है क्योंकि माला पहनने के लिए झुकना पड़ता है इसलिए करण सेना में किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता को माला नहीं पहनने का निर्देश दिया हुआ है और उन्होंने स्वयं आज यहां माला नहीं बनी क्योंकि यह उनके संगठन का नियम है। आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर श्री कालवी ने कहा कि आरक्षण पर समीक्षा हुई थी, जिसको लेकर सरकार कार्य कर रही है और आरक्षण का लाभ ऐसे लोगों को मिलना चाहिए, जिन्हें उनकी वास्तविक जरुरत है। राजपूत समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रश्र पर उन्होंने कहा कि यहां के संगठन के लोग सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए संघर्ष कर रहे है परंतु उस स्तर पर संघर्ष नहीं कर रहे, जिस स्तर पर जरुरत है। इस अवसर पर क्षत्रिय सभा के राजेश रावत व समाज के अन्य मौजिज लोगों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद का राजपूत समाज एकजुट होकर सामाजिक बुराईयों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है और समाज के हर मुद्दे पर एकजुट होकर कार्य करने के लिए लामबंद है। इस अवसर पर प्रताप भाटी, सूरजपाल भूरा, विनय भाटी, उमेश भाटी, होराम दरोगा, जगपाल सिंह, विनोद सरपंच, अनिल सरपंच सीकरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।