गूजरों के हाथ से छीन लेंगे वार्ड नंबर 26: उमेश  

गूजरों के हाथ से छीन लेंगे वार्ड नंबर 26: उमेश  
nagar nigam chunav

todaybhaskar.com
faridabad| नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 26 में गुर्जर वर्सिस पुरबिए हो रहा है। वार्ड नंबर 26 की सीट पर गुर्जर दल के नेता उतावले दिख रहे है वही बिहारी व पुरबिए अपना हक लेने के लिए संगठन में संघर्ष कर रहे है।
भारतीय जनता पार्टी पहले से घोषित कर चुकी है कि चुनाव पार्टी सिंबल पर ही होंगे जिसके लिए मंडल अध्यक्षों के मार्फत जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा को आवेदन दिए गए हैं। कुल 40 वार्डों के लिए करीब 300 आवेदन आए हैं जिनको छांटने के बाद हर वार्ड से तीन तीन अंतिम आवेदकों की सूची तैयार की जा रही है यानि करीब 120 आवेदकों के नाम अंतिम रूप से छांट लिए गए हैं। लेकिन इसी बीच कुछ नेताओं ने पार्टी सिंबल को लेकर अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है। जबकि अब तक पार्टी की तरफ से यह तय नही किया गया है कि टिकट किसको मिल रही है। ऐसा ही एक वाक्या वार्ड नंबर 26 में सामने आया है।
यहां पर केंद्रीय राज्यमंत्री के खास माने जाने वाले निवर्तमान पार्षद अजय बैंसला ने कमल चुनाव चिन्ह के साथ अपना प्रचार शुरू कर दिया। वह लोगों के बीच यह संदेश देने की कोशिश करते दिखे कि बैंसला के सामने कोई आवेदन ही नहीं आया है। इस बात से दुखी पार्टी के 32 साल से वफादार उमेश ठाकुर ने जब जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा से इसकी शिकायत की, तब जाकर प्रचार थमा। उमेश ठाकुर ने बताया कि वह पिछले 32 साल से पार्टी में रहकर जनता की सेवा कर रहे है। और वार्ड नंबर 26 में सबसे ज्यादा पूर्वांचल के लोग रहते है। इसलिए इस वार्ड पर पूर्वांचल के उम्मीदवार का हक बनता है। उमेश ठाकुर ने यह भी कहा कि पार्टी के आला अधिकारियों को कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करना चाहिए। और वार्ड नंबर 26 से किसी गुर्जर को नही पूर्वांचली को टिकट देनी चाहिए।

LEAVE A REPLY