Todaybhaskar.com
faridabad| देश के स्वच्छता अभियान में अक्षय स्वच्छ जल की वाटर एटीएम मशीनों ने एक और नया अध्याय जोड दिया है| अक्षय स्वच्छ जल की वाटर एटीएम मशीन ना केवल देश को स्वच्छ जल प्रदान कर रही हैं बल्की सुदृड भारत निर्माण में भी अहम भूमिका अदा कर रही हैं| इसी कड़ी में एक और नया अध्याय जोड़ते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने नगर निगम कार्यालय बल्लबगढ़ के बाहर एवं सेक्टर २३ स्थित विद्युत् वितरण कार्यालय के बाहर वॉटर एटीएम का उद्घाटन किया|
इस मौके पर उद्यमी जया गोयल ने वाटर एटीएम मशीन की उपयोगिताओं के बारे में बताया कि स्वच्छ जल वाटर एटीएम मशीन से ना केवल पीने को स्वच्छ जल मिलता है बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से सामाजिक कल्याण के हितों की भी रक्षा होती है|
इस मौके पर जया गोयल ने कहा कि जल ही जीवन है, इसको संभालना अति आवश्यक है| एटीएम में पेय जल की डिस्पेंसिंग सीमित है| इससे पीने के पानी का दुरूपयोग नहीं होगा और आज भी समाज का एक बड़ा वर्ग एक लीटर पानी के लिए 15 से 20 रुपए खर्च करता है। उन सभी के लिए यह वाटर एटीएम मशीन एक वरदान है। इस मौके पर हरप्रसाद गौर, राकेश गुर्जर, बुद्धा सिंह, सुभाष लाम्बा, जगत सिंह, प्रमोद गिल, दीपांशु अरोरा, अनुराग गर्ग, कुलदीप सिंह, राजेश लाम्बा, रवि सोनी एवं समाज से जुड़े अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे|