todaybhaskar.com
faridabad। सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की ओर से ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्नों ने रंग बिरंगे परिधानों में पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों के अगली कक्षा में प्रवेश को लेकर इस समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्रज मोहन भड़ाना ,एक्स चेयरमैन मार्केट कमेटी फरीदाबाद ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की।
मुख्य अतिथि ब्रज मोहन भड़ाना ने समारोह में अपने संबोधन के दौरान शिक्षा के प्रसार के लिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की।
ब्रज मोहन भड़ाना ने कहा कि जिस प्रकार स्कूल प्रशासन छात्राओं को फ्री एडमीशन और विद्यार्थियों को लाखों रुपए की स्कॉलरशिप उपलब्ध करा रहा है वह अपने आप में उल्लेखनीय है। निसंदेह स्कूल के ये प्रयास समाज को एक नई दिशा देकर क्षेत्र के विकास में एक नया आयाम स्थापित करेंगे। उन्हें खुशी है कि उन्हें स्कूल के ग्रेजुएशन डे में शामिल होने का अवसर मिला। स्कूल के चेयर मैन धर्मपाल यादव ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को आगे बढऩे की शुभकमानाएं देने के साथ-साथ उपस्थित सभी अतिथिगणों को धन्यवाद किया।
यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके प्रयासों को फलीभूत करने के लिए स्कूल प्रबंधन और स्टॉफ जी-जान से मेहनत कर रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने स्टॉफ मेंबरों और अध्यापक एवं अध्यापिकों को उनकी मेहनत और लगन के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी और अधिक मेहनत से इस संकल्प में जुटने के लिए आह्वान किया ताकि शिक्षा प्रसार का यह अभियान एक आंदोलन बन जाए। इस अवसर पर स्कूल की हेडमिस्टरेस श्रीमती ज्योति चौधरी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। बच्चों को प्रेरणादायक प्रसंगों के साथ संबोधित करते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को विकसित करती है। बच्चों को रटने की बजाए सीखने पर जोर देना चाहिए। ताकि वे किसी भी विषय को बारीकी से समझ सकें। साथ ही श्री यादव ने सभी बच्चों को आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजित इस समारोह में विद्यार्थियों ने एक के बाद एक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने नृत्य, गीत व फैशन शो सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं से समां खूबसूरत बना दिया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तो प्रेप के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
समारोह में इस वर्ष के उत्कृष्ट बच्चों को स्कॉलरशिप भी बांटी गई। स्कॉलरशिप पाने वाले बच्चों में मयंक (प्ले लिलि), कनिष्क (प्ले डेजी), शिखर (नर्सरी-रोज), आशी (नर्सरी ऑरकिड), उदय (नर्सरी लोटस), द्वारिका (प्रेप जेसमिन), कनिष्का (प्रेप सन लोवर), हिमांक (ग्रेड-1) व भव्या (ग्रेड-2) शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहताश यादव, प्रेजीडेंट आरडब्ल्यूए सेक्टर-2, रामनिवास राठी, रामरतन प्रधान, पप्पू यादव व बिजेन्द्र सेंगर, डी पी यादव, डॉ जितेन्द्र आदि जैसे गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।