वैष्णोदेवी मंदिर में संपन्न हुआ विवाह सम्मेलन

वैष्णोदेवी मंदिर में संपन्न हुआ विवाह सम्मेलन
maharani vaishno devi mandir faridabad

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर तिकोना पार्क में तीसरे सामूहिक विवाह  सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर 12 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इनमें एक विकलांग जोड़े (कुसुम संग संजय)का विवाह भी हुआ।
मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया बताया कि मंदिर परिसर में 12 जोड़ों का विवाह हुआ व सभी जोड़ों को संस्थान की ओर से दहेज में डबल बैड, गद्दे, कंबल, डबल बैड की चादर, तकिया, अलमारी, सिलाई मशीन, मिक्सी, जोड़े  के लिए हाथ की घड़ी, सात साडिय़ां, अटैची,  51 बर्तन, प्रैस, कुकर, हॉटकेस एवं पंखा दिया गया।
इस मोके पर प्रसिद्व उद्योगपति के.सी.लखानी, चेयरमैन प्रताप भाटिया, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, उद्योगपति आनंद मेहता, हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, महामंत्री इंद्रजीत सब्बरवाल, कोषाध्यक्ष गिर्राजदत्त गौड़, गुलशन भाटिया, दिल्ली के सेवानिवृत्त एसडीएम आर के मेंहदीरत्ता, बिजली निगम के एसडीओ एसपी भाटिया, बसंत कालड़ा, बलजीत भाटिया, दिनेश भाटिया, एफसी कथूरिया, बीआर कथूरिया, राजू भाटिया, सतीश भाटिया, राजा शर्मा, कंवल खत्री, राहुल मक्कड़, नेतराम गांधी, प्रीतम धमीजा, अनिल ग्रोवर, भूपेंद्र सिंह, जोगेंद्र झांब, जोगेेंद्र सब्बरवाल, अनिल भाटिया, कांशीराम भाटिया, नीरज भाटिया, राममेहर एवं हरीश सेठी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY