todaybhaskar.com
faridabad| उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा द्वारा यमुनानगर में 8 नवम्बर को उत्तराखंड दिवस मनाया जा रहा है। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य योगेश बूडाकोटि ने देते हुए बताया कि इस समारोह में पूरे ही प्रदेश से उत्तराखंड समाज के लोग व संस्थाएं शामिल होंगी।
उन्होंने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर होंगे और वह अपने सम्बोधन से उत्तराख्ंाड वासियों के लिए अवश्य ही घोषणा करेंगे। गढवाल सभा के अध्यक्ष राकेश घिल्डियाल व कोषाध्यक्ष पी.एन.भटट ने भी उत्तराखंड दिवस पर यमुनानगर में आयोजित समारोह के अवसर पर उत्तराखंड समाज के लोगों को इस समारोह में पहुंचने का आव्हान किया ।
योगेश बूडाकोटि ने बताया कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए उन्होंने फरीदाबाद में विभिन्न सभाओं के माध्यम से उत्तराखंडवासियों को इस समारोह मे अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की है और इस समारोह में वह अपने नेतृत्व से भी अधिक से अधिक लोगों को इस समारोह में लेकर पहुंचेंगे। श्री बूडाकोटि ने बताया कि इस अवसर पर उत्तराखंड की मासिक पत्रिका हिलास दर्पण का भी विमोचन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया जायेगा।
राकेश घिडियाल,बूडाकोटि व भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड दिवस के अवसर पर गढ़वाल सभा द्वारा 2 नम्बर स्थित बी.एन.पब्लिक स्कूल में भी 8 नवम्बर को समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें गढ़वाल सभा के कुछ पदाधिकारी व सदस्य हिस्सा लेंगे। इस मौके पर उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाने के लिए रंगारंग कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जायेगा।