-2500 बच्चे एक साथ करेंगे जुंबा डांस
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। गिनिज बुक वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज साउथ कोरिया द्वारा एक साथ 500 बच्चों का जुम्बा डांस का रिकार्ड फरीदाबाद स्थित यूनिटी डांस स्टूडियो तोड़ेगा।
स्टूडियो के डायरेक्टर मेडी ने बताया कि आगामी शनिवार को नाहर सिंह स्टेडियम में 2500 से ज्यादा स्कूल एवं एनजीओ के छात्र-छात्राएं मिलकर एक साथ एक समय में जुंबा डांस करेंगे। यदि सभी छात्रों ने एक साथ एक समय पर यह डांस किया तो साउथ कोरिया का रिकार्ड फरीदाबाद का यह स्टूडियो तोड़ देगा। डायरेक्टर मेड़ी ने बताया कि वह इस रिकार्ड को बनाने के लिए पिछले छह-सात माह से तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए उनके 27 कोरियोग्राफरों ने एक साथ इस डांस फोम को तैयार किया और उन कोरियोग्राफर ने शहर के अलग-अलग स्कूल के छात्रों को डांस सिखाया है। उन्होंने बताया कि वह पहले भी कई रिकार्ड अपने नाम कर चुके है। मेडी का कहना है कि वह कलाकार है सिर्फ फरीदाबाद का नाम ऊंचा करना चाहते हैं। जिसके लिए वह समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि यदि वह इस रिकार्ड को बनाने में सफल रहे तो इसके बाद प्ले स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर वह कोई डांस फोम में वल्र्ड रिकार्ड बनाएंगे। इस मौके पर सीमा थापा, विनोद कुमार व अन्य मौजूद रहे।
फोटो-जुंबा डांस करते हुए स्टुडियो के कोरियोग्राफर।