टुडे भास्कर डॉट कॉम
राजौरी गार्डन इलाके में मंगलवार को एक महिला डॉक्टर पर तेजाब फेंकने के मामले में आज दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने यहां पर बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों में से एक नाबालिग है और दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, इस पर अधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) के पुरूषोत्तम कुमार ने बताया तेजाब हमले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस समय मैं उनकी पहचान का खुलासा नहीं कर सकता और हम लोग उनकी भूमिका और पहचान के बारे में पता लगा रहे हैं। निश्चित रूप से इस मामले को सुलझाया जाएगा। उन्होंने इस मामले में दो और लोगों के शामिल होने का संकेत दिया।
मंगलवार सुबह में, दो अज्ञात हमलावरों ने 30 वर्षीय एक महिला डॉक्टर से उसका बैग छीनने की कोशिश की थी और उस पर तेजाब फेंक कर हमला किया था।
पुलिस ने बताया कि जब महिला ने इसका विरोध किया तो मोटरसाइकिल सवारों ने डॉक्टर पर तेजाब जैसा एक रासायनिक पदार्थ फेंक कर हमला किया और उसका बैग लेकर फरार हो गये। घटना में पीड़िता बुरी तरह झुलस गयी और उसे उसी अस्पताल ले जाया गया जहां पर वह काम करती है। वहां से उसे एम्स अस्पताल भेज दिया गया।