todaybhaskar.com
palwal। गांव देवली के निकट मंगलवा सुबह करीब 8:50 बजे कोहरे की वजह से धीमी गति से दिल्ली की तरफ जा रही लोकमान्य तिलक मुंबई-हरिद्वार एक्सप्रैस गाडी को पीछे से तेज गति से जा रही पलवल ईएमयू लोकल गाडी ने पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे मेल गाडी का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि टक्कर मारने वाली ईएमयू गाडी के चालक यशपाल की मौत हो गई। टक्कर इतनी भंयकर थी कि मेल गाडी का गार्ड डब्बा तथा ईएमयू गाडी का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जिससे ईएमयू का चालक बुरी तरह गाडी में फंस गए जो यात्रियों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकालकर उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां चालक यशपाल की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मेल गाडी के गार्ड झांसी निवासी बीबी गुप्ता व दो सवारी पलवल निवासी बंटी व हरी शंकर घायल हो गए।
लोकमान्य तिलक मुंबई से हरिद्वारा जाने वाली हरिद्वार एसी एक्सप्रेस गाडी नं 12171 को पलवल रेलवे स्टेशन से सिंगनल मिलने के बाद यह गाडी दिल्ली की तरफ रवाना कर दी गई। लेकिन आज सुबह गहरे कोहरे के चलते धीती गति से चल रही थी। कि पलवल से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी के बाद गांव देवली के निकट पीछे से, तेज गति से दिल्ली की तरफ ही आ रही पलवल ईएमयू शटल ने टक्कर मार दी। इस रेल दुर्घटना में एक्सप्रेस गाडी का पिछला डिब्बा व ईएमयू गाडी का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे मेल गाडी का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि टक्कर मारने वाली ईएमयू गाडी के चालक यशपाल की मौत हो गई।
टक्कर इतनी भंयकर थी कि मेल गाडी का गार्ड डिब्बा तथा ईएमयू गाडी का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जिससे ईएमयू का चालक एवमं सहचालक बुरी तरह गाडी में फंस गए जो यात्रियों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकालकर उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां चालक यशपाल की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मेल गाडी के गार्ड झांसी निवासी बीबी गुप्ता खतरे से बाहर बताए जा रहे है, वहीं सवारी बंटी व हरी शंकर उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों की मदद से गार्ड व ईएमयू गाडी के चालक को बाहर निकाला गया। हादसा घटित होने के दो घंटे बाद तक रेलवे विभाग की तरफ से रेस्क्यू ओपरेशन के लिए कोई अधिकारी घटना स्थल नहीं पहुंचा। गनिमत यह रही की दोनों गाडियों के यात्रीयों को किसी तरह की कोई गंभीर चोटें नहीं आई है। दोनों तरफ की गाडियों की आवाजाही कई घंटों तक बाधित रही है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा।
पलवल के गांव देवली के निकट हुई ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेन को ईएमयू ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ईएमयू के ड्राईवर व एक्सप्रेस गाडी के गार्ड के अलावा तीन अन्य लोग भी घायल हुए है ’यादा लोगों को चोटें नहीं लगी है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। उन्होनें बताया कि बाकी स्थिती सामान्य है। रेल दुर्घटना के बारे में रेलवे विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जल्द रेल यातायात को सुचारू रूप से चला दिया जाएगा।
दुर्घटना के समय ट्रेन में सवार यात्रियों का कहना था कि वे सुबह-सुबह अपनी सीटों पर सोए हुए थे, इसी दौरान एक जबरदस्त झटका लगा और उनकी नींद खुल गई। नींद खुलते ही उन्होंने ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त देखा तो उनके होश उड़ गए।
इस संबंध में रेलवे स्टेशन मास्टर पलवल केबी मीणा ने बताया कि हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच की जाएगी, अभी उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एक पटरी पर दो ट्रेन कैसे आई यह जानकारी उन्हें नहीं हैं।