-केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया टॉपर आसना को सम्मानित
-बोले, बेटियां बढ़ा रहीं सम्मान, स्कूल बच्चों को दे रहा संस्कार और शिक्षा
Todaybhaskar.com
faridabad। नंगला रोड स्थित कर्मभूमि सीनियर सेकंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव रॉयल वाटिका में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिले की टॉपर रही कर्मभूमि स्कूल की दिव्यांग छात्रा आसना को सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, स्थानीय पार्षद बीर सिंह नैन आदि मौजूद रहे।
कर्मभूमि स्कूल के वार्षिकोत्सव में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसे प्राप्त कर व्यक्ति दुनिया में नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने कर्मभूमि स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि मुझे यकीन नहीं होता कि कॉलोनी के स्कूल के बच्चे भी इतनी अच्छी और गंभीर प्रस्तुतियां दे सकते हैं। गुर्जर ने कहा कि हर बच्चे को अपने जीवन में लक्ष्य तय करना चाहिए क्योंकि लक्ष्य तय करने के बाद मंजिल पाने में आसानी होती है।
इस अवसर पर छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। स्कूल के चेयरमैन नंद राम पाहिल ने बताया कि कर्मभूमि स्कूल एवं शिक्षा मंदिर कॉन्वेंट स्कूल कॉलोनी के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ा रहे हैं साथ ही स्कूल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की नीति पर भी काम कर रहा है।
कार्यक्रम में गत वर्ष की जिला टॉपर रही दिव्यांग आसना (नेत्रहीन) को भी सम्मानित किया। आसना को दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में प्रवेश मिला है जिसे शिक्षा के क्षेत्र में आईआईटी में प्रवेश के जैसा माना जाता है। नंदराम पाहिल ने आसना को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह के बच्चे अजूबा होते हैं और कर्मभूमि स्कूल ने आसना का शिक्षा में हमेशा साथ दिया है। उन्होंने आसना को आश्वासन देते हुए कहा कि उसे शिक्षा के लिए कोई भी जरूरत पड़े तो हमारे स्कूल के द्वार उसके लिए हमेशा खुले हैं।
इस अवसर पर पार्षद ललिता यादव, अग्रवाल स्कूल के चेयरमैन दुलीचंद अग्रवाल, चेयरमैन सुधीर नागर, डॉ. एम.पी सिंह, विकास बेनीवाल सहित स्कूल के अध्यापक संदीप रॉय, जनक रावत, मुकेश मलिक व बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।