बाल भवन में 26 को होगा सतयुग राइजिंग स्टार-2019 का आयोजन  

बाल भवन में 26 को होगा सतयुग राइजिंग स्टार-2019 का आयोजन  
satyug darshan faridabad,

Todaybhaskar.com
Faridabad| सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र फरीदाबाद द्वारा 26 जुलाई सतयुग राइजिंग स्टार-२०१९ अर्थात दूसरी अंतर राज्य संगीत प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन बाल भवन एन आई टी में किया जाएगा। प्रधानाचार्य दीपेंद्र कांत ने इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा सन २००५ में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की स्थापना की गई जो कि भारत के विभिन्न शहरों जिनमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, रमेश नगर, दिल्लीईस्ट, पानीपत, कुरूक्षेत्र, लुधियाना, चंडीगढ़, जालंधर, मोरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, रेवाड़ी,रोहतक आदि शहरों में कार्यरत हैं।जो कि प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से मान्यता प्राप्त हैं जिसका उद्देश्य जन-जन को सच्चे संगीत से जोडऩा है। इसी श्रंखला में सतयुग राइजिंग स्टार-२०१९ नामक द्वितीय अंतर राज्यीय संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जो निशुल्क है।
प्रतियोगिता समूह गान देशभक्ति गीतों पर एवम समूह नृत्य भक्ति गीतों पर आधारित है। जो कि दो चरण में समपूर्ण होगी। प्रथम चरण की प्रतियोगिता अमबाला, पानीपत, बरेली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली एवम‌  रेवाड़ी आदि शहरों में आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात इन शहरों में जो प्रथम स्थान हासिल करेंगे उनके मध्य आगामी ३ अगस्त २०१९ 9 को प्रात: १०  बजे सतयुग दर्शन वसुंधरा फरीदाबाद स्थित आडिटोरियम में द्वितीय चरण की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जो स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसको ११ हजार रुपए नकद धनराशि, जो द्वितीय स्थान प्राप्त करेगा उसको ५१०० रुपए एवम‌ जो तृतीय स्थान प्राप्त करेगा उसको ३१०० रुपए की धनराशि पुरुष्कार स्वरूप, ट्राफीज एवम‌ सर्टिफिकेट्स आदि से सममानित कर, प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसमें शहर के अधिक से अधिक स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते है ।
जिनको इस प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों के माध्यम से सच्ची देशभक्ति,मानवता अपनाने एवम‌ सुखद जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी।

LEAVE A REPLY