todaybhaskar.com
faridabad| फरीदाबाद के एसी नगर में कैंसर डिटेक्शन एंड अरली प्रिवेंशन ( CAPED) एनजीओ की तरफ से कैंसर की मुफ्त जांच के लिए कैंप लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने किया। इस मौके पर अमन गोयल ने कैपेड एनजीओ की कैंसर के खिलाफ लड़ाई के लिए सराहना की।
उन्होने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए ऐसे कैंप लगाना बेहद अहम है क्योंकि कई बार समय रहते जांच ना होने के कारण कैंसर जानलेवा स्तर तक पहुंच जाता है। ऐसे में CAPED द्वारा कैंसर डिटेक्शन और प्रिवेंशन कैंप लगाना मानवीय सेवा का बड़ा कार्य है। भारत में हर 7 मिनट में सर्विकल कैंसर से 1 महिला की मौत हो जाती है। ऐसे में अगर समय रहते बीमारी का पता लग जाए तो इलाज संभव हो जाता है। CAPED एनजीओ इंडियन कैंसर सोसायटी के साथ मिलकर गुड़गांव ,दिल्ली और एनसीआर में लगातार इस तरह के कैंप आयोजित कर रहा है । एसी नगर में आयोजित कैंप में भी डॉक्टरों की अनुभवी टीम ने 110 लोगों की जांच की,जिनमें 70 महिलाओं और 40 पुरूषों की जांच की गई। संदिग्ध लोगों का एक्सरे किया गया और खून के नमूने लिए गए। इस मौके पर स्थानीय निवासियों नेCAPED एनजीओ की सराहना सराहना करते हुए लगातार इस तरह के कैंप आयोजित करते की मांग की।