31 मार्च को जनसभा में जुटेंगे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कोर्डिनेशन कमेटी सहित प्रमुख बड़े नेता
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने कहा कि डंडा और गोली की बात करना भाजपा की परंपरा है। भाजपा विपक्ष को डराने का काम कर ही रही थी, अब तो अपने कार्यकर्ताओं को भी धमकाने लगी है। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि 31 मार्च को तिगांव अनाज मंडी में कांग्रेस की विशाल जनसभा का आयोजन होगा, जिसके बाद हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का काम शुरू हो जाएगा। नीलम बाटा रोड स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने कहा कि देश में लोकसभा के चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गई है लेकिन केंद्र सरकार अब भी झूठ बोल रही है। जो सवाल उठाता है, उसके पीछे जांच एजेंसियां लगा दी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि गरीबों को 15-15 लाख रुपये देने का झूठ बोलकर, हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरियों का वादा कर सत्ता में आई भाजपा ने अपने घोषणापत्र में से एक भी वादा पूरा नहीं किया। ऊपर से नोटबंदी और जीएसटी ने बाजार की कमर तोड़ दी है। हरियाणा की बात करें तो यहां विकास नाम की चिडिय़ा नजर नहीं आई। किसान को खाद बीज समय पर नहीं मिला, उद्योगों को कोई सहयोग नहीं मिला, स्वच्छ भारत अभियान के तहत फरीदाबाद ने प्रदूषण में कीर्तिमान बनाए।
लेकिन अब जनता त्राहि त्राहि कर रही है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। प्रदेश में हाल ही में गठित कोर्डिनेशन कमेटी के नेता सभी10 लोकसभा क्षेत्रों में जनता और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसकी शुरुआत 31 मार्च को बदरपुरु बॉर्डर से होगी। श्री यशपाल नागर ने बताया कि इसी दिन तिगांव अनाज मंडी में विशाल जनसभा का आयोजन होगा और एक विशाल हुजूम की शक्ल में सभी वरिष्ठ नेता फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे और जनता से बात करेंगे।
यशपाल नागर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइल और एयर स्ट्राइक की आड़ में मोदी सरकार अपनी नाकामियां छुपाना चाह रहे हैं। लेकिन 45 साल का बेरोजगारी का रिकॉर्ड तोडऩे इनकी सरकार में बना है। जिसे देश के लोग माफ नहीं करेंगे। श्री नागर ने कहा कि भाजपा के नेता कोई डंडे से डरा रहा है तो कोई गोली मारने की बात कर रहा है। लेकिन मेरे देश के लोग इनसे डरने वाले नहीं हैं।