लाइलाज नहीं है थायराइड, साइको न्यूरोबिक्स में इलाज संभव

लाइलाज नहीं है थायराइड, साइको न्यूरोबिक्स में इलाज संभव
Psycho neurobics

-साइको न्यूरोबिक्स के जनक डा बीके चन्द्रशेखर दे रहे बिन दवाई रोगमुक्ति
Yashvi Goyal
Faridabad।  भागदौड भरी जिंदगी में योग व खान-पीने पर ध्यान न देने के कारण पूरे विश्व में बहुत सारे लोग थायरायड जैसी गंभीर बीमारी से प्रभावित हैं। ये बीमारी पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखी जाती है। थायराइड की वजह से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिसकी वजह से शरीर में कई अन्य समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं।
यदि आपके आस-पास कोई भी व्यक्ति ऐसी बीमारी से जूझ रहा है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस बीमारी का इलाज साइको न्यूरोबिक्स में उपलब्ध है। साइको न्यूरोबिक्स के जनक डॉ. बीके चंद्रशेखर ने बताया कि थायराइड बीमारी गंभीर है लेकिन इसका इलाज संभव है। डा बीके चन्द्रशेखर के अनुसार आकाश मुद्रा एवं अन्य सरल विधियों द्वारा थायराइड को सही किया जा सकता है।

#आकाश मुद्रा को करने की विधि
डॉ. बीके चंद्रशेखर ने बताया कि सबसे पहले व्यक्ति शांति की मुद्रा में बैठ जाएं और ऊॅ की ध्वनि निकालते हुए अपने को शांत कर लें। उसके बाद अपने अंगूठे एवं मध्यमा अंगुली के पोरों को आपस में मिलाएं और आंख बंद कर चिंतन करें कि आसमान की ओर से हमारे सिर के ऊपर नीले रंग की किरणें आ रही हैं। यह नीले रंग की किरणें आपके गले में समाती जा रही हैं। इस तरह आप कम से कम 20 से 25 मिनट अभ्यास करेंगे। रोजाना इस तरह अभ्यास करने से आपको इस रोग में आराम मिलना शुरू हो जाएगा साथ ही बढ़ता थायराइड भी कम होगा। इस योग के दौरान व्यक्ति शुद्ध शाकाहारी भोजन ही करें।
sigfa solutions
#तली-भुनी चीजों से करें परहेज
डॉ. बीके चंद्रशेखर का कहना है कि इलाज के दौरान व्यक्ति केवल सादा खाने का सेवन करें। तली-भुनी चीजें न खाएं। कम से कम पूरे दिन में एक समय फलों का सेवन करें। ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बने। गौरतलब है कि थायराइड शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कर कर देती है।

अधिक जानकारी के लिए आप डा बीके चंद्रशेखरजी से सिगफा सॉल्यूशंस, बी-845, गेट नंबर चार,ग्रीनफील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद पर शिवशंकर जी से मोबाइल नंबर 9213361561 पर समय लेकर मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY