Todaybhaskar.com
Faridabad| सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिस को दी गई कथित शिकायत बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जिसे संभवत: पहली बार व्हाईट मिर्ची डॉट कॉम पब्लिश कर रहा है। इरादा इतना है कि लोगों के बीच वायरल हो रही इस शिकायत पर चर्चा हो और समाज में फैल रहे अंधविश्वास के प्रति लोग जागरुक हों।
बेशक यह शिकायत एक पीडि़त की कहानी है लेकिन यह पीड़ा के साथ साथ आपको कहीं न कहीं आंखें खोलने के लिए भी मजबूर करती है कि हमारे देश में किस हद तक गलतफहमियां फैलाई जा सकती हैं कि एक आदमी खुद को गर्भवती बताने लगे। हम आपको एफआईआर की कॉपी के साथ साथ कुछ सवाल खड़े करते हैं। दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि कुछ लोग एक तांत्रिक की मदद से उसकी पत्नी के साथ गलत काम करते हैं जिसके कारण वह गर्भवती हो गया है। उसकी पत्नी उन लोगों के बहकावे में आ गई है। वहीं तांत्रिक ने अपनी तंत्र विद्या के सहारे उसका एक अंडकोष गायब कर दिया है जिससे उसे तकलीफ हो रही है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और तांत्रिक से उसका अंडकोष वापिस करवाने की गुहार लगाई है।
शिकायतकर्ता लिखता है कि आरोपी षडयंत्र के तहत उसकी जमीन कब्जाना चाहते हैं और उससे दो बीघा जमीन उनके नाम करने के बाद ही उसका अंडकोष वापिस करने की बात कह रहे हैं। जबकि उसके पास कुल तीन बीघा जमीन है। अगर उसने वो जमीन तांत्रिक को दे दी तो अपने बच्चों का भरण पोषण नहीं कर सकेगा। शिकायतकर्ता स्वयं को अति गरीब बताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।
हम इस शिकायत के सच होने की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन प्रथम दृष्टया देखने में मोहरशुदा यह कागज असली ही प्रतीत होता है। जिसको पढऩे के बाद लोग तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। जिसके कारण यह वायरल हो रहा है।
हमारा सवाल यही है कि आज के आधुनिक युग में पढ़े लिखे समाज में कोई कैसे विश्वास कर सकता है कि तंत्र विद्या से किसी व्यक्ति का अंडकोष गायब कर दिया जाए और औरत के साथ दुराचार करने पर आदमी गर्भवती हो जाए। सवाल बहुत हैं लेकिन यह सोशल मीडिया है जहां पर बात का बतंगड बनाने वालों की कमी नहीं है।