यह है स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल, 15 दिन से ख़त्म एंटी रेबिज टीका

यह है स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल, 15 दिन से ख़त्म एंटी रेबिज...
bk hospital

बीके में 15 दिन से नहीं एंटी रेबिज टीका
-महंगा टीकाकरण करवाने को मजबूर है लोग
Yashvi Goyal
faridabad। जिला सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अस्पताल में पिछले 15 दिन से एंटी रेबिज टीका खत्म होने से लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। टीकाकरण कक्ष में बैठे कर्मचारी लोगों को टीका खत्म होने की बात कहकर टरका देते हैं तो अस्पताल प्रशासन का भी इस ओर कोईध्यान नहीं है। शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं की जिम्मेदारी निभाने वाला एक मात्र जिला सिविल अस्पताल में पिछले 15 दिनों से एंट रेबिज टीका नहीं है। जिससे अस्पताल में टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को बिना टीका लगवाए ही लौटना पड़ रहा है। तो कुछ लोग अस्पताल के बाहर से महंगा टीका खरीदकर लगवा रहे हैं।

पहले भी कई बार खत्म हो चुका है एंटी रेबिज टीका
जिला सिविल अस्पताल में पहले भी कई बार एंटी रेबिज टीका खत्म हो चुका है। जिससे टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन की ओर से टीका गुरुग्राम से आने की बात कही जाती है लेकिन पहले से ही टीकों का स्टॉक पूरा नहीं किया जाता।

महंगा टीकाकरण करवाने को मजबूर है लोग
जिला सिविल अस्पताल में एंटी रेबिज टीका 100 रुपये में लगाया जाता है। जबकि बाजार में इसका दाम 250 से 300 रुपये तक है। ऐसे में जब अस्पताल में टीका खत्म है तो लोगों को महंगा टीका खरीदकर ही लगवाना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं लोग
डबुआ कॉलोनी निवासी सुमन ने का कहना है कि वह अपने बेटे पप्पू को टीका लगवाने अस्पताल में आई थी, लेकिन अस्पताल में रेबिज का टीका खत्म होने से उन्हें मजबूरन बाहर से महंगा टीका खरीदकर लगवाना पड़ा।
पर्वतीय कॉलोनी निवासी राममुर्ति ने बताया कि वह पिछले तीन दिन से अस्पताल के चक्कर काट रही है लेकिन यहां टीका ही नहीं है। उन्हें हर रोज टीका खत्म होने की बात कहकर ही टरका दिया जाता है। बड़े डॉ. से शिकायत कि तो उन्होंने कहा कि वह बाहर से टीका खरीदकर ले आए अस्पताल में लगा दिया जाएगा।

-जिला सिविल अस्पताल में एंटी रेबिज टीका खत्म होने की जानकारी अस्पताल के एसएमओ डा. राजीव बातिश से लेना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

LEAVE A REPLY