गरीबों एवं आम आदमी के हित का है यह बजट:  मनमोहन गर्ग      

गरीबों एवं आम आदमी के हित का है यह बजट:  मनमोहन गर्ग...
deputy mayor manmohan garg,
डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने केंद्र सरकार के बजट को गरीबों एवं आम आदमी के हित का बजट बताया| उन्होंने कहा कि इस बजट में होम लोन सस्ता कर दिया गया है| अब घर खरीदना और किफायती हो गया है| सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख रूपये की छूट मिलेगी|  डिप्टी मेयर ने कहा कि इस बजट में गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए पीएम ग्राम सड़क योजना का तीसरा फेज शुरू होगा। वहीं अन्नदाता को ऊजार्दाता बनाने के लिए कई योजनाएं चलायेंगे| कृषि से संबधित ग्रामीण उद्योग में 75 हजार नये उद्यमी तैयार करने की योजना| इलेक्ट्रोनिक जरुरतों को पूरा करने के कोष के लिए एक स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की जाएगी| 97 प्रतिशत गाँवों को बारह-मासी सड़क से जोड़ा गया, शेष गांवों को इसी साल जोड़ने का लक्ष्य|
महात्मा गांधी की 15० वीं जयंती पर अंत्योदय हमारा लक्ष्य| प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ मकान बने, 2019-20 से 2021-22 के बीच 1.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य| 2022 तक हर ग्रामीण को गैस और बिजली का कनैक्शन देंगे| जिससे मोदी सरकार में हर गरीब और आम आदमी को सुविधा मिलेगी|

LEAVE A REPLY