रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना 

रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना 
barish in faridabad,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी में शनिवार को रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। वहीं हल्की बूंदा-बांदी ने उमस ओर बढ़ा दी। शनिवार होने के कारण बच्चों ने बारिश का लुत्फ उठाया। मौसम सुहाना होने के बाद शाम के समय पार्कों व अन्य स्थलों पर लोगों की भीड़ नजर आई। बच्चों ने झूले झुलकर एवं खेल कर दिन बिताया। मौसम के मिजाज को देखते हुए युवतियां चाट-पकौड़े खाने बाजार में निकल पड़ी। वहीं युवकों ने भी मौसम का मजा उठाया। हालांकि बिजली ने शहरवासियों को बहुत रूलाया। जवहार कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, संजय कॉलोनी, एनआईटी पांच, दो, तीन, एक में बिजली चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।

#जरा सी बारिश ने खोल दी प्रशासन की पोल
नगर-निगम एवं प्रशासन द्वारा बारिश को लेकर लाख दावे किए जाते हैं लेकिन जरा सी बारिश में ही प्रशासन की पोल खुल गई। बारिश के दौरान मुख्य चौक-चौराहों पर जलजमाव हो गया। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद भी सडक़ों पर पानी भरा रहा। व्हर्लपुल रोड पर गड्डे एवं मिट्टी के कारण जलजमाव हो गया। रोड पर पूरा दिन जाम लगा रहा। हालात यह थे कि लोग एक-एक घंटे जाम में फंसे रहे।

#चिकित्सकों ने दी हिदायत बरतने की राय
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राम भगत ने बारिश के मौसम में लोगों को खास हिदायत बरतने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस मौसम में वायरल होने का खतरा बढ़ जाता है। वायरल होने पर ही चिकित्सक से राय लें। यदि वायरल ज्यादा दिन होने पर भी न उतरे तो रक्त की जांच कराये। डॉ. राम भगत ने कहा कि बारिश के बाद अपने घर के आस-पास पानी का जमाव न होने दें। कूलर के पानी को हर सप्ताह साफ करें। पीने के पानी को ढक्कर रखें।

फोटो-बारिश के दौरान कपड़े से बचाव करते हुए व्यक्ति।

LEAVE A REPLY