Yashvi Goyal
फरीदाबाद। कहते हैं जब परिवार साथ होता है तो दुनिया की हर मुसीबत छोटी हो जाती है। यह कहावत अवतार सिंह भड़ाना के परिवार पर सटीक बैठती है।
भले ही पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायक ललित नागर को फरीदाबाद लोकसभा का टिकट दिया गया, लेकिन चार बार सांसद रहे और गुर्जर सम्राट कहे जाने वाले अवतार सिंह भड़ाना का परिवार एक साथ खड़ा होकर कोशिश करता रहा और फिर वो हुआ जिसे देखकर राजनीतिक पंडित भौंचक्क हैं। अब कांग्रेस आलाकमान ने अवतार सिंह भड़ाना को फरीदाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है।
बताते चलें कि अवतार सिंह भड़ाना के बड़े भाई करतार सिंह भड़ाना के पास मजबूत वोट बैंक है जो हमेशा अवतार ङ्क्षसह भड़ाना का साथ देता है, वहीं युवा कांग्रेसी नेता मनमोहन भड़ाना के पास युवा वोट बैंक है। जो हमेशा मनमोहन भड़ाना के समर्थन में खड़ा रहता है। इसका एक नजारा हाल ही में युवा कांग्रेसी नेता मनमोहन भड़ाना की रैली में नजर आया था जब बिल्कुल प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हजारों लोगों की संख्या जुटाकर मनमोहन ने पार्टी नेतृत्व को अपनी ताकत दिखाई थी।
तब तक अवतार कांग्रेस में नहीं थे। लेकिन जैसे ही अवतार की कांग्रेस में वापसी हुई वैसे ही मनमोहन और करतार भड़ाना ने अपनी दावेदारी रोक दी और अवतार के लिए जुट गए। आज पूरा परिवार एक साथ है और कांग्रेस को फरीदाबाद से न केवल एक सांसद बल्कि देश को एक मंत्री देने की दिशा में काम कर रहा है।