टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। शहर में यातायात से जुड़ी अनेक समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त सुभाष यादव से मुलाकात की। व्यापारियों का नेतृत्व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ एवं व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने किया। भाटिया एवं व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त सुभाष यादव को फूलों का बुक्का भेंट किया। इसके पश्चात प्रधान जगदीश भाटिया ने यादव को शहर में यातायात की प्रमुख समस्याओं के संदर्भ में बताया तथा उनसे समाधान करवाने की अपील की।
भाटिया ने उन्हें बताया कि शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऑटो चालकों के चौराहों पर खड़े रहने की वजह से यातायात व्यवस्था हर रोज ठप्प हो जाती है। इनमें प्रमुख तौर पर नीलम चौक, बीके चौक, हार्डवेयर चौक, एक व दो नंबर चौक बाटा चौक, अजरौंदा चौक प्रमुख हैं। इन चौराहों पर यातयात जाम का असल कारण आटो चालकों द्वारा अपने आटो खड़े करना है। इसलिए पुलिस प्रशासन को आटो खड़े करने के स्थान निर्धारित करे, ताकि आम आदमी को भी परेशानी ना हो और आटो चालकों के लिए स्थान तय हो जाएं। भाटिया ने पुलिस आयुक्त को एक नंबर, पांच नंबर व तिकोना पार्क मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था करवाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इन व्यस्त बाजारों में पार्किंग ना होने से अक्सर वाहनों का जाम लगा रहता है। पुलिस आयुक्त सुभाष यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उपरोक्त समस्याओं के समाधान के प्रयास आरंभ कर दिए जाएंगे। व्यापारियों ने यादव का आभार जताया तथा उन्हें अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगनशाह, महामंत्री वेद कुकरेजा, गिर्राजदत्त गौड़, राम मेहर, सतीश भाटिया, सीएस कालड़ा, बंसी कुकरेजा, नीरज भाटिया, अमित रावल, बसंत कालड़ा, मदनलाल आजाद, सतनाम मंगल व संजय शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।