भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा मैच आज

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा मैच आज
demo photo

टुडे भास्कर डॉट कॉम
हैदराबाद। भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। कटक और अहमदाबाद में जीत हासिल करते हुए 2-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम उप्पल में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी।
दिन-रात के इस मुकाबले को जीतकर विराट कोहली की टीम उस स्थिति में पहुंच जाएगी, जहां से उसके हाथ से श्रृंखला फिसलेगी नहीं। हालांकि उसका प्रयास पांच के पांच मैच जीतने की होगी, लेकिन श्रीलंकाई टीम की वापसी की आदत को देखते हुए कोहली हर हाल में हैदराबाद में जीत हासिल करना चाहेंगे।
कटक में भारत ने श्रीलंका को 169 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई। उस मैच में शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगाया था। इसके बाद अहदाबाद में श्रीलंका ने भारत के सामने 275 रनों की चुनौती रखी, जिसे उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस मैच में अंबाती रायडू ने अपने करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था।
उप्पल में भारत और श्रीलंका के बीच यह पहली भिड़ंत होगी। इस मैदान पर भारत ने अब तक कुल चार मैच खेले हैं, जिनमें से एक में उसे जीत मिली है। 2011 में भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड को हराया था, लेकिन उससे पहले उसे दो बार आस्ट्रेलिया से और एक बार दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी।

LEAVE A REPLY