टुडे भास्कर डॉट कॉम
बल्लभगढ़। पुलिस उपायुकत बल्लभगढ़ भूपिंदर सिंह ने बुधवार को ट्रेैफिक नियमों पर आधारित प्रतियोगीता का बल्ल्भगढ़ के अलग-अलग स्कूलों में जाकर निरिक्षण किया। उन्होंने स्कूल के छात्र व छात्राओं को ट्रेफिक के नियमों की जानकारी होनी अनिवार्य है जिससे छात्र व छात्राऐ जागरूक हो और सडक हादसों मे कमी आ सके। जब भी कोई सडक़ हादसा होता है और कोई अपना परिचित हादसे मे घायल हो जाता है या खो जाता है और पीछे अपना परिवार छोड जाता है तो उसकी छोटी सी चुक का खामियाजा उसके पीछे परिवार को भुगतना पडता है जिसकी पुरी जिन्दगी भरपाई नही हो पाती है वा अपंग हो जाने से बाकी जिन्दगी लापरवाही से बाकी की जिन्दगी नरक बन जाती है जो हम सब देख रहे है कि छोटी सी लापरवाही से पूरा परिवार तबाह हो जाता है और अपने खो जाने वालो की यांदे रह जाती है। एक दर्दनाक हादसा कभी ना भूलने वाला बडा भारी पड सकता है इसलिए ट्रैफिक के नियमों मे सडक़ पर चलते समय खुद भी सावधानी बरते व दुसरों को भी सावधानी बरतने की सीख दे। खासकर स्कूल के छात्र छात्रांए व छोटे बच्चों व बच्चीयों के लिए ट्रेफिक के नियमों का ज्ञान होना जरूरी है।
इस अवसर पर विद्या मन्दिर स्कूल के एसीपी बल्लभगढ़ विष्णु डायल, सिटी थाना प्रभारी सुखबीर सिंह तथा सेक्टर-सात थाना प्रभारी विष्णु मौजूद थे।