टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सशक्त भारत’ अभियान को धरातलीय रूप देने की दिशा में ‘कत्र्तव्य’ कार्यक्रम के अन्तर्गत फरीदाबाद में आयोजित व्याख्यान में युवाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पकालीक सेवा कार्य करने का आह्वान किया गया।
फरीदाबाद के सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ डेन्टल साईंस एण्ड रिसर्च में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में ‘कत्र्तव्य’ कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज जांगड़ा ने ‘सशक्त भारत’ अभियान को मूर्त रूप देने के लिए युवाओं से अल्पकालीक सेवा कार्य करने का आह्वान करते हुए युवाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में सप्ताह में कम से कम 02-03 घंटे सेवा कार्य करने की अपील की।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण क्षेत्रों में काफी कुछ किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में जांगड़ा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के मानव विकास निर्देशांक सारणी में विश्व में हमारे देश का स्थान 134वां है। समूचा विकास सारणी में विश्व में 101वां स्थान है। व्यावसाय संभावानाओं के सूचकांकों में हमारा स्थान 142वां है। इन सम्पूर्ण सूचकांकों के दृष्टिगत देश को सशक्त बनाने के लिए व्यापक स्तर पर युवाओं द्वारा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पकालीक सेवा कार्य अपेक्षित है ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सशक्त भारत’ को सफल बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।
उन्होंने समग्र ग्रामीण विकास को ही ‘सशक्त भारत’ अभियान का एक अहम उद्देश्य बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दिशा में युवाओं को अपने अधिकारों की अपेक्षा कत्र्तव्यों का पालन करना होगा। उन्होंने जल संरक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। लघु उद्योगों के विस्तार को समग्र ग्रामीण विकास की सही दिशा बताया।
सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ डेन्टल साईंस एण्ड रिसर्च के प्राचार्य एवं निदेशक डॉ के.आर. इन्दुशेखर ने ‘कत्र्तव्य’ कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज जांगड़ा का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज के चेयरमैन धर्मवीर गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को समय-समय पर समाज सेवी कार्यों के लिए प्रेरित किया जाता रहता है।
इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ सी.एम. मार्या, शिक्षक डॉ विशाल जुनेजा तथा पण्डित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय,फरीदाबाद के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. इकबाल संधु भी उपस्थित थे।