मेयर के वार्ड में सीवरयुक्त पानी पीने को मजबूर जनता

मेयर के वार्ड में सीवरयुक्त पानी पीने को मजबूर जनता
mayour suman bala,

मेयर के वार्ड में सीवरयुक्त पानी पीने को मजबूर जनता
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। एनआईटी दो सी ब्लॉक के निवासी सीवरयुक्त गंदा पानी पीने को मजबूर है। हालात यह है कि गंदे पानी के कारण लोगों को बीमारियां होने लगी है। जिस कारण से स्थानीय निवासियों के बच्चे अस्पताल में भर्ती है। बताते चले कि यह एरिया मेयर सुमन बाला के वार्ड में आता है।
शिकायत कर्ता प्रो. आरएन सिंह ने बताया कि पिछले दो साल में एनआईटी दो सी ब्लॉक में सीवरयुक्त गंदा पानी आ रहा है। जिसके चलते उन्हें हर माह दो से तीन हजार रुपये का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग कई बार वार्ड पार्षद एवं मेयर सुमन बाला को शिकायत दे चुके है लेकिन वह कोई ठोस काम नहीं करवा रही है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।

गंदे पानी से होती है बीमारियां
चिकित्सकों के अनुसार गंदे पानी का लगातार सेवन करने से यहां तक कि उससे नहाने-धोने से भी व्यक्ति के शरीर में बीमारियां पनपने लगती है। जलजनित बीमारियों के जिला बीके अस्पताल में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर पिछले दिनों अस्पताल के सीएमओ गुलशन अरोड़ा ने नगर निगम को पत्र लिख शिकायत की थी।

पुलिस चौकी में हो रखी है बोरिंग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आम जनता को तो नगर-निगम बोरिंग करने पर कानुन का पाठ पढ़ाता है लेकिन स्थानीय पुलिस चौकी में बोरिंग हो रखा है और पुलिस वाले साफ पानी पी रहे हैं।

वहां पर पिछले चार-पांच दिनों से सीवर की समस्या थी जिसके चलते पानी की मोटर में गंदा पानी आ रहा था लेकिन जैसे ही मुझे इस बारे में जानकारी मिली तो मैंने वहां सीवर सफाई का काम शुरू करवा दिया है। आज लोगों के घरों में साफ पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
-सुमन बाला, मेयर, नगर-निगम।

फोटो-एनआईटी दो सी ब्लॉक में सीवर का गंदे पानी से भरी हुई बोतल।
फोटो-शिकायतकर्ता डॉ. आरएन सिंह।

LEAVE A REPLY