अपनी निशानियां छोड़ रहे विपुल गोयल

अपनी निशानियां छोड़ रहे विपुल गोयल
digital rally
विपुल गोयल, विधायक (फरीदाबाद शहरी)

-भाजपा के विधायक विपुल गोयल के साथ टुडे भास्कर का विशेष साक्षात्कार
-बोले, देश हम सभी का वह चाहे आम जनता हो, नौकरशाह हों या जनप्रतिनिधि

यशवी गोयल (todaybhaskar.com)

faridabad। यथा नाम तथा काम विधायक विपुल गोयल पर बिल्कुल सटीक बैठता है। विपुल का समानार्थी होता है अथाह अथवा प्रचुर यानि जहां कमी न हो। उनके पास भी कमी नहीं है, न वैभव की न विचार की और कोशिशों को कामयाब करने का उनमें जैसे जुनून है। उनके रूप में भारतीय जनता पार्टी को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा लक्ष्य आधारित कार्य करने वाला विधायक मिला है, जिसके चर्चे आज दुनिया भर में हो रहे हैं, कहना गलत नहीं होगा। कारोबारी से नेता बने विपुल गोयल कहते हैं – छोड़ आए हम वो कारोबार की गलियां। प्रस्तुत हैं साक्षात्कार के प्रमुख अंश :

फरीदाबाद एक औद्योगिक नगरी से शैक्षिक महत्व का शहर बन रहा है।

-जी, बिल्कुल ठीक कहा आपने। यह शहर आज भी अपनी औद्योगिक पहचान रखता है, इसके लिए देश के हर कोने से यहां लोग आते हैं और अपना भरण पोषण करते हैं। लेकिन बिना शिक्षा के व्यक्ति को वह नहीं मिल पाता है जिसकी उसे जरूरत है। फरीदाबाद एक शैक्षिक केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि सबको शिक्षा मिले। इसके लिए हमने अपने विस क्षेत्र में आने वाले सभी 25 सरकारी स्कूलों का सर्वे करवाकर उनकी स्थिति, संसाधन, मैनपावर आदि का जायजा लिया है और जल्द ही शिक्षा विभाग के साथ एमओयू साइन कर इन स्कूलों की कायापलट करने पर जुटने वाले हैं। इस कार्यक्रम का संयोजन फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट करेगा।
आपके जैसे एक कारोबारी के राजनीति में आने के मायने क्या हैं।
-आज मैं पूरे होशो हवास में कह सकता हूं कि मैं कभी कारोबारी था। लेकिन पिछले 20 वर्षों के संघ संस्कारों के बाद जब भाजपा के टिकट पर विस चुनाव लड़ा और जीता तो कारोबार को पीछे छोड़ दिया है। आज की तारीख में कारोबारी बिल्कुल भी नहीं हूं। मैं समाज की सेवा में लगा हुआ हूं और मेरी टीम लोगों को उनका बेहतर देने के प्रयास कर रही है।

शहर के बीचोंबीच एक ईएसआई अस्पताल तैयार लेकिन बिना उपयोग के खड़ा है।
-बहुत अच्छा अस्पताल बन रहा है। लगभग तैयार है। हमारी सरकार ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस अस्पताल को राज्य सरकार के अंतर्गत चलाया जाएगा और इसे रोहतक स्थित पीजीआई जैसा रूतबा दिलाया जाएगा, जिससे पूरा फरीदाबाद लाभांवित होगा। इसके बारे में श्रमिकों के नेताओं से भी बात हो रही है। हम चाहते हैं कि सरकारी संसाधन का जनता के हित के लिए अधिकतम उपयोग हो।

फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में किसकी क्या भूमिका होगी।
-केंद्र सरकार ने हमारी मान्यताओं को सम्मान देते हुए फरीदाबाद को देश के पहले 100 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया है, इसके लिए हम अपने नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी को बनाने के लिए कुछ नीति नियमों को लागू करना होगा। जिसमें जनता, प्रशासन और प्रतिनिधि सभी की भागीदारी होगी। इसमें से कोई भी अपनी जिम्मेदारी से भागेगा तो उतने नंबर कटेंगे। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम में से कोई भी कम नंबर लाने के लिए इस परीक्षा में नहीं बैठा है। हम सभी मिलकर फरीदाबाद को वल्र्ड सिटी बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

शहर में मेट्रो आ गई, हाइवे का सिक्स लेनीकरण हो रहा है, क्या कहेंगे।
-वास्तव में यह हम फरीदाबाद निवासियों के लिए खुशी के पल हैं। देरी से विकास की शक्ल देखने वाला फरीदाबाद आज एनसीआर के शहरों में सबसे तेजी से बढ़ता शहर है। यह ठीक है कि कई विकास कार्य पिछली सरकार के समय शुरू हुए थे, लेकिन इनकी चाल इतनी सुस्त थी कि लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा था। पहले केंद्र और अब राज्य में भाजपा की सरकारें आने के बाद इन कामों में तेजी आई और लोगों को सबसे पहले पीने का पानी मिला, फिर मेट्रो मिली और अब हाइवे सिक्स लेन का काम तेज हुआ है।

शहर में आवारा पशु बड़ी समस्या हैं।
-हम सभी मिलकर इस ओर रास्ता निकाल रहे हैं। बंदरों की समस्या पर काबू पाने के लिए फरीदाबाद नगर निगम एवं दिल्ली नगर निगम के बीच सामंजस्य की बात हुई है। वहीं आवारा कुत्तों के लिए एक अलग यार्ड बनाने पर काम चल रहा है। जहां पर आवारा कुत्तों का बंध्याकरण और एंटी रैबीज वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही हमने बेसहारा गायों को पकडक़र गौशालाओं में भिजवाया है जिसके तहत अभी तक करीब 450 गायों को संरक्षण दिया गया है।
बिजली की कटौती और चोरी दोनों पर रोक के लिए क्या कर रहे हैं।
-देखिए सबसे पहले तो फरीदाबाद में लाइन लॉस बहुत कम करीब 12 या 12.5 प्रतिशत ही है। इसका अर्थ है कि हमारे उपभोक्ता ईमानदार हैं। दूसरा बिजली की भरपूर आपूर्ति दी जा रही है। तीसरा पहली बार भाजपा सरकार के कार्यकाल में संभव हो रहा है कि हम स्लम बस्तियों और अनियमित कॉलोनियों में भी बिजली के मीटर लगा रहे हैं। जिससे थोड़ी बहुत बची समस्या भी समाप्त हो जाएगी।
फरीदाबाद में सुधार के लिए प्रमुख लक्ष्य क्या हैं।
-लंबे समय से उपेक्षित रहे शहर में हम ग्रासरूट स्तर से कार्य कर रहे हैं। यहां सडक़ों को बचाने के लिए हम बरसाती पानी की निकासी योजना बना रहे हैं। वहीं पुराने हो चुके सीवरेज सिस्टम को अपग्रेड करने पर भी कार्य जल्द होगा। इसके साथ ही शहर के औद्योगिक स्वरूप को बचाने व बढ़ाने के लिए यहां मदर यूनिट के लिए प्रयास जारी हैं। इसके लिए हमारे सीएम मनोहर लाल खट्टर व हमारे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से हमें बड़ी उम्मीदे हैं।
उद्योग होने के बावजूद हमारे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।
-हम बड़ी बात तो नहीं कहते लेकिन मेरे कार्यालय में एक डेस्क काम करती है जहां पर शिक्षित युवा अपने सीवी देते हैं और हम कोशिश करते हैं कि उनके अनुभव के हिसाब से उन्हें प्राइवेट संस्थानों में जॉब मिल जाए और इस काम में हम अभी तक सफल हैं।
भविष्य की योजनाओं के बारे में बताएं।
-जैसा कि बता ही चुके हैं कि शिक्षा, रोजगार, संसाधन के साथ लोगों में सांस्कृतिक और राष्ट्रवाद का उदय करने पर भी हम काम कर रहे हैं। टाउन पार्क में लगे देश के सबसे ऊंचे तिरंगा स्थल पर हम एक ऐसा स्टेज तैयार करवा रहे हैं, जहां पर थियेटर व सांस्कृतिक एक्टिविटी हो सकेंगी।
विपुल गोयल के बारे में विवरण 
पूरा नाम – विपुल गोयल
पिता – स्वर्गीय रोहताश चंद गोयल
माता – स्वर्गीय किरण देवी
जन्म – 25 अप्रैल 1972, फरीदाबाद में
शिक्षा – बी कॉम, दिल्ली यूनिवर्सिटी
राजनैतिक एवं सामाजिक जुड़ाव – लगभग 20 वर्षों से भाजपा व संघ से जुडक़र समाजसेवा
उपलब्धियां :
-वर्षों बाद जिले के नाहर सिंह स्टेडियम में सेलिब्रिटी मैच करवाकर लोगों का ध्यान स्टेडियम की ओर खींचा।
-देश का सबसे ऊंचा तिरंगा सेक्टर 12 के टाउन पार्क में स्थापित कर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया।
-दुनिया का सबसे बड़ा प्लांटेशन ड्राइव चलवाकर वल्र्ड रिकॉर्ड बनवाया।

LEAVE A REPLY