केंद्र सरकार किसानों की ले सुध: भाटी

केंद्र सरकार किसानों की ले सुध: भाटी
Surender singh bhati

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। केंद्र सरकार राजहट छोड़ कर देशहित व किसान हित में फिर से नया अध्यादेश लाने का इरादा छोड़े और देश के अन्नदाता को कुदरत की मार से राहत दिलाने का काम करे। केवल बयानबाजी से किसानों का भला नहीं होने वाला है। यह बात समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जलसा खान के सेक्टर-58 स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी ने कहीं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय महासचिव डा. केपी सिंह ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
बैठक में भाटी ने कहा कि अब तक के कार्यकाल में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी विदेशी सैर सपाटों में 317 करोड़ खर्च कर चुके हैं और अब फिर से कई देशों के टूर पर जाने का कार्यक्रम घोषित हुआ है जबकि देश का किसान बेमौसम बारिश व ओलों की मार से बेसुध हुआ पड़ा है। कितने ही किसान इस कुदरती मार के सामने पस्त होकर खुदकशी तक कर चुके हैं मगर पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ बनी वर्तमान भाजपा के सरकार के मुखिया को देश के अन्नदाता की बिलकुल भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार संसद में मुहं की खाने के बाद भी वह फिर से अध्यादेश लाने का इरादा बनाये हुए है जबकि अब उसे अपनी गलती में सुधार करके अपनी बेकार जिद से पीछे हट जाना चाहिए।
भाटी ने भाजपा नेता डा. के.पी. सिंह के पार्टी में शामिल होने पर ख़ुशी जताते हुए उन्हें समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है जिसका सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बैठक में मोहम्मद जलसा खान, समय सिंह पांचाल, रामदेव सिंह, के डी सिंह अधिवक्ता, विनोद चौहान, मनोज भाटी, महेंद्र पाल, नानकचंद, शिवम् यादव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY