कांग्रेसियों ने बाजारों में घूमकर व्यापारियों से की सहयोग करने की अपील
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों व महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर किए गए भारत बंद केमद्देनजर आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के अनुज एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज नागर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सराय ख्वाजा मार्किट व पल्ला मार्किट में घूमकर व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करके आम आदमी की इस लड़ाई में अपना सहयोग देने की अपील की।
इस दौरान कांग्रेसियों ने हाथों ने कांग्रेस पार्टी के झंडे व तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर भाजपा सरकार मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद आदि नारे लगाकर अपना रोष जाहिर किया। कांग्रेसियों के आह्वान पर व्यापारियों व दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके उन्हें समर्थन देते हुए कहा कि महंगाई के खिलाफ उनकी इस जंग में व्यापारी वर्ग पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है।
इस मौके पर युवा कांग्रेसी नेता मनोज नागर ने कहा कि भाजपा सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों जैसे जी एस टी कानून, ई-ट्रेडिंग प्रणाली और डायरेक्ट पेमेंट प्रणाली से व्यापारियों में भारी रोष है, वहीं पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से जनता अब इस बात को समझ चुकी है कि भाजपा सरकार के रहते अच्छे दिन कभी नही आएंगे इसलिए इस सरकार को अब सत्ता से बेदखल करने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर अर्धनग्र प्रदर्शन करके कांग्रेस को कोसने वाले वह भाजपा नेता आज खामोश क्यों है, जो जब उनकी सरकार में पेट्रोल-डीजल के दाम शिखरतम स्तर पर पहुंच गए है। आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे से रोजमर्रा की सभी वस्तुओं के दाम भी बढ़ गया है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेबों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से कांग्रेस के भारत बंद को सभी वर्गाे ने समर्थन दिया है, उससे भाजपा की उल्टी गिनती शुरु होना तय है। इस मौके पर दिनेश शर्मा, रविंदर यादव, अंकित गोयल, संदीप बैसला, युधवीर झा, सोहनपाल,व्यास जी, ईशा खान, शोभाराम भाटी, रिशिपाल करहाना, कमल चंदीला, सुनील चौहान, अनिल चेची सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।