उत्ताराखंड के कलाकारों ने छवेली नृत्य प्रस्तुत किया

उत्ताराखंड के कलाकारों ने छवेली नृत्य प्रस्तुत किया
surajkund mela 2017,

todaybhaskar.com
faridabad| स्वर्ण जयंती ३१वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में बड़ी चौपाल पर मंगलवार को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बड़ी चौपाल पर पूरा दिन देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक लोक नृत्यों की धूम रही। कलाकारों ने यहां बेहतरीन प्रस्तुती ही और दर्शकों ने भी उनका तालियां बजाकर स्वागत किया।
बड़ी चौपाल पर झारखंड, उड़ी और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में ढोल और नगाड़े की धुन पर गाए जाने वाले पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए। इन लोक नृत्यों में वहां के आदिवासी क्षेत्रों के जीवन को भी दर्शाने की कौशिश की गई। इसके बाद की प्रस्तुतियों में उत्ताराखंड के कलाकारों ने वहां के छवेली नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही पंजाबी गिद्धा की प्रस्तुती के  साथ भी दिन के समय कलाकारों ने जमकर समां बांधा।
इसके साथ ही पाटर्नर कंट्री इजिप्ट के कलाकारों ने मंगलवार को भी अपनी प्रस्तुती जारी रखी। भारत-मिश्र दोस्ती के संदेश के सात उन्होंने दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी। इसके बाद तजाकिस्तान के कलाकारों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।

LEAVE A REPLY