विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बताएं स्वस्थ रहने के गुर

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बताएं स्वस्थ रहने के गुर
physiotherapy

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राकेश कुमार ने जिला बीके अस्पताल में रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित फिजियो वार्ड में मरीजों को फिजियो का महत्व बताया। डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर लोगों को शरीर के जोड़ोंं में दर्द की समस्या होने लगी है, जिसका इलाज ज्यादातर चिकित्सक महंगी दवाईयां या ऑपरेशन ही बताते हैं।
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि फिजियोथेरेपी के माध्यम से जोड़ों में दर्द, नसों में दर्द, खिलाडिय़ों को खेल के दौरान लगने वाली चोट को आसानी से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मानसिक व शरीरिक रूप से विकृत बच्चे, ऑटिज्म बीमारी, कोरोना के बाद मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए फिजियोथेरेपी की आवशयकता पड़ती है। डॉ. राकेश ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति लंबे समय से जोड़ों में दर्द व चोट लगने के कारण कोई डॉक्टर  ऑपरेशन बताएं तो उस मरीज को एक बार फिजियोथेरेपिस्ट से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
फोटो-रेडक्रास सोसायटी के फिजियो वार्ड में मरीज को देखते हुए डॉ. राकेश कुमार।

LEAVE A REPLY