सतयुग दर्शन विद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस

सतयुग दर्शन विद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस
satyug darshan college faridabad,

Todaybhaskar.com
Faridabad| सतयुग दर्शन विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय के सभा भवन में शैक्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सजन जी का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ जयश्री भार्गव इको फ्रेंडली पौधा भेंट करके किया गया  इस अवसर पर सतयुग दर्शन संगीत कलाकेन्द्र की चेयरमैन अनुपमा तलवार, सतयुग दर्शन ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेन्द्र ठुकराल, सतयुग दर्शन विद्यालय के चेयरमैन मोहित नारंग, सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टे1नोलॉजी कॉलेज के प्रधानाचर्य डॉ मुहममद नूर देशमुख, सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड रिसर्च की चेयरमैन मीरा तनेजा प्रधानाचार्या डॉ कुमुद दीक्षित जी, सतयुग दर्शन संगीत कलाकेन्द्र के प्रधानाचार्य श्री दीपेन्द्र कांत जी, सभी शिक्षक, आचार्य व प्राचार्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का आरमभ दीप प्रज्ज्वलन की पारंमपरिक भूमिका निभाते हुए महामंत्र च्साडा है सजन राम, राम है कुलजहानज् का सात बार उच्चारण करने के साथ हुआ । सर्वप्रथम स्वागत गीत के साथ विद्यार्थियों ने भाषण, समहूगान एवं समहू नृत्य द्वारा अपने शिक्षकों के प्रति सममान को प्रकट किया जो की अत्यंत भावपूर्ण व संवेदनीय था । इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने एक भावपूर्ण शिक्षात्मक नाटक पस्तुत किया, जिसमे यह समझाया गया की गुरु श4द की महता को समझने के लिए उस योग्यता को धारण करना पड़ेगा जो सतयुग चलन अनुसार प्रचलित थी । आज भी हम कलयुगी चलन त्याग कर सतयुगी भाव अपना कर गुरु यानी श4द से मेल खा सकते हैं ।
इस महतवपूर्ण अवसर पर सजन ने शिक्षक समहू को विशेष उपहारों द्वारा सममानित करते हुए कहा की शिक्षक या गुरु सदा सममाननीय होता है, 1योंकि उसके कंधो पर देश व समाज का भविष्य निर्भर करता है, इसलिए शिक्षक को अपनी गरिमा में बने रह कर स्वंम आत्मनिरीक्षण करते हुए सतर्कता से अपने दायित्व पर खरे उतरने को कहा, तभी शिक्षक और विद्यार्थी दोनों अनुशाशन में बंध अपने जीवन को सफल बनाकर समाज के लिए कल्याणकारी बन सकते है ।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ जयश्री भार्गव ने सबका हार्दिक धन्यवाद देते हुए श्री सजन जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर अपने आशीर्वचनो द्वारा सबका मार्गदर्शन किया।

LEAVE A REPLY