टूडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सीबीएसई द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ जिसमें झाड़सैतली स्थित स्वामी धर्मानंद सी.सै. स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल के दस छात्रों ने मेरिट लाकर स्कूल का नाम रोशन किया।
मेधावी छात्रों में शामिल सरिता कुमारी ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वर्षा को 91.2 अंक प्राप्त हुए। रिया ने भी 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित की है। अंजली और प्रमोद का प्रदर्शन सराहनीय रहा। सृष्टि ने 85.6, अर्चना ने 84.6, रेनू ने 83.8, गरिमा यादव ने 81.6, पूर्णिमा को 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र प्रताप व चेयरमेन के के चांदना, नंदराम पाहिल व अमर सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उनका मुंह मीठा करवाया। इस असर पर स्कूल के प्रिंसीपल राजेन्द्र प्रताप ने बच्चों को और अधिक मेहनत करके उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश की सेवा करने का आर्शीवाद दिया।