todaybhaskar.com
faridabad| सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला पूरे देश व अन्य कई देशों के प्रतिभागी शिल्पकारों की अनूठी हस्तशिल्प कला व हुनर को अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पटल पर रख कर उन्हें ख्याति प्रदान करने का एक जाना-माना मंच बन चुका है जो कि हरियाणा प्रदेश व पूरे भारतवर्ष के लिए बड़े ही गर्व एवं गौरव का विषय है।’
यह उद्गार हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने आज यहां सूरजकुण्ड स्थित होटल राजहंस के सभागार में ‘30वें सूरजकुण्ड अन्तर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-2016’ के सम्बन्ध में आयोजित प्रैस कान्फ्रैन्स में जिला के सभी प्रैस प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए प्रकट किए। इस मौके पर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, पृथला के विधायक टेकचन्द शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र गुप्ता व ईश्वर दयाल गोयल, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा सिंह तथा प्रबन्ध निदेशक विकास यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि इस बार इस मेले का थीम स्टेट तेलंगाना रखा गया है और जापान व चीन प्रमुख प्रतिभागी देश के रूप में होंगे। इनके अलावा अन्य लगभग दो दर्जन सहयोगी देशों के हस्तशिल्पी भी अपनी कला का प्रदर्शन करके भाग लेंगे। मेले में बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा। कालेज स्तर की लड़कियों एवं शारीरिक अक्षमता वाले दिव्यांगों के प्रवेश की भी निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। कालेज स्तर के लडक़ों को प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
पर्यटन मंत्री ने इस मौके पर इस मेले के पोस्टर तथा आडियो-वीडियो सीडी का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि मेले की परम्परा के अनुसार इस बार लोगों को थीम स्टेट तेलंगाना की हस्तशिल्प व हथकरघा कला, भोजन व पर्यटन संस्कृजि के विशेष दर्शन होंगे। प्रसिद्ध गायकों, कव्वालों व संगीत समूहों द्वारा मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या के मौके पर देश-विदेश की संस्कृति से रूबरू करा कर भरपूर मनोरंजन किया जाएगा। मेले में सुरक्षा के चाक-चौबन्द प्रबन्ध किए जाएंगे ताकि सभी प्रतिभागी स्टालधारकों, कलाकारों व पर्यटकों को मजबूत सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जा सके।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल भारत पहल के साथ तालमेल करते हुए इस बार स्मार्ट फोन में सूरजकुण्ढ मेला मोबाइल ऐप डाउन लाउड करने की सुविधा दी जाएगी। मेला प्रवेश टिकट पांच आनलाईन टिकटिंग पोर्टल, हरियाणा टूरिज्म की वैबसाईट तथा चयनित दिल्ली मैट्रो स्टेशनों पर भी उपलब्ध होगी। स्वच्छ भारत-स्वच्छ हरियाणा के तहत मेले में स्वच्छता भरा माहौल सुनिश्चित किया जाएगा और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी अत्यन्त पुण्य एवं राष्ट्रीय स्तर की मुहिम का भी मेले में व्यापक स्तर पर पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान सभी प्रकार की सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्थाओं के अलावा महेन्द्रगढ़ जिले मे सतनाली और भिवानी जिले के लोहारू तक स्पेशल मेला एक्सप्रैस बसें भी संचालित की जाएंगी। प्रो. रामबिलास शर्मा ने पत्राकारों को नववर्ष, लोहड़ी, संक्रान्ति, गणतन्त्र दिवस व इस मेला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन की प्रशासनिक महाप्रबन्धक शिल्पी पातड़ा, फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद, भाजपा नेता एडवोकेट अश्विनी त्रिखा व रमन जेटली सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो-प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री रामविलास शर्मा।