Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। नीलम बाटा रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर सात दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने जमकर डांस एवं मस्ती की। समर कैंप में बच्चों तीसरी कक्षा से लेकर नौंवी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। कैंप में यूनिटी डांस स्टूडियो के निर्देशक विनोद एवं कोरियोग्राफर सीमा थापा ने बच्चों को डांस की क्रियाएं सिखाईं। वहीं बीके ज्योति ने योग एवं ध्यान क्रियाएं सिखाईं ताकि बच्चों में एकाग्रता बढ़ सके। बच्चों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट में कपड़ों पर डिजाईन करना सिखाया गया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी एनआईटी केंद्र की प्रमुख बीके ऊषा ने कहा कि बच्चों को ध्यान की क्रियाएं जरूर सिखानी चाहिए, इससे उनमें एकाग्रता बढ़ती है और व परिक्षा के समय अच्छे परिणाम लेकर आते हैं।
समर कैंप में बच्चों को व्यक्तित्व विकास, मोटिवेशन, याददाश्त बढ़ाने की क्रियाएं, एकाग्रता, मूल्य आधारित खेल और सफलता के मंत्र करवाए जाएंगे। इस अवसर पर बी.के. प्रिया व अन्य मौजूद रहे।