छात्र-छात्राओं के हितों के लिए संघर्षं करेगा ‘आपका अपना छात्र संगठन’

छात्र-छात्राओं के हितों के लिए संघर्षं करेगा ‘आपका अपना छात्र संगठन’
anil chechi

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| छात्र-छात्राओं कीं समस्याएं को दूर करने के लिए शहर के युवाओं ने आपका अपना छात्र संगठन (एएसीएस) बनाया है। शनिवार को एन.एच.-3 स्थित एक रेस्टोरेंट आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एएसीएस के पदाधिकारियों ने सदस्यता की शुरुआत की।
संगठन के संयोजक अनिल चेची ने बताया कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य निजी व सरकारी कालेजों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करवाना होगा और उनके अधिकारों को लेकर यह संगठन संघर्ष करेगा। अनिल चेची ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य सर्वप्रथम महिला सुरक्षा रहेगा, कालेजों में पढऩे वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम हो, इसके लिए संगठन प्रयास करेगा वहीं कालेजों में लागू सेमेस्टर सिस्टम खत्म किए जाए, जिससे कि छात्रों को परेशानियां न हो।
इसके अलावा दाखिले संबंधी समस्याओं को लेकर भी संगठन के सदस्य छात्र-छात्राओं की हरसंभव मदद करेंगे। अनिल चेची ने कहा कि संगठन जल्द ही जिलास्तर व कालेज स्तर पर कार्यकारिणी बनाएगा और कर्मठ व मेहनती युवाओं को संगठन से जोडऩे का काम करेगा।  वहीं एएसीएस के सह संयोजक विनय भाटी एवं विपिन चंदीला ने संयुक्त रुप से कहा कि संगठन रिजनल सैंटर के मुद्दे को फिर उठाएगा, मौजूदा सरकार ने इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है वहीं उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए संगठन काम करेगा।
कालेेजों में कहने को तो प्लेसमेंट सैल है परंतु वह काम नहीं करते, संगठन फरीदाबाद, गुडग़ांव व गाजियाबाद से कंपनियां के प्रतिनिधियों को कालेजों में बुलाएगा ताकि युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने शहर के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से आह्वान किया कि वह इस संगठन से जुडक़र इसे मजबूत करें ताकि छात्रों की समस्याओं को दूर करवाने के लिए कार्य किए जा सके।

LEAVE A REPLY